Libya Ship Accident: शरणार्थियों से भरी नाव डूबी, 160 से अधिक की मौत

Libya Ship Accident: शरणार्थियों से भरी नाव डूबी, 160 से अधिक की मौत Libya Ship Accident: Boat full of refugees sinks, over 160 killed

Libya Ship Accident: शरणार्थियों से भरी नाव डूबी, 160 से अधिक की मौत

काहिरा। लीबिया में पिछले हफ्ते से लेकर अब तक Libya Ship Accident दो अलग-अलग जहाजों में सवार 160 से अधिक शरणार्थी डूब गए। संयुक्त राष्ट्र के प्रवासी मामलों के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन की प्रवक्ता सफा सेहली ने बताया कि शुक्रवार को लीबिया तट पर लकड़ी की नौका डूबने से कम से कम 102 शरणार्थियों की मौत हो गयी। कम से कम आठ अन्य को बचा लिया गया और तट तक लाया गया।

तीन दिन बाद लीबिया तटरक्षक बबल ने एक अन्य जहाज के मलबे से कम से कम 62 शरणार्थियों के शव बरामद किए।उन्होंने बताया कि कम से कम 210 शरणार्थियों को ला रही एक अन्य नौका को रोका गया और लीबिया वापस लाया गया।सेहली ने बताया कि इन मौतों से मध्य भूमध्यसागर के रास्ते में डूबने वाले शरणार्थियों की संख्या इस वर्ष करीब 1,500 हो गयी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article