LGM First Look Poster Release : आ गया MSD की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर ! फैंस बोले- लेट्स गेट मैरिड

महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) अब अपनी पहली तमिल फिल्म के प्रोड्यूसर बन गए है तो वहीं पर उनकी अपकमिंग फिल्म LGM सामने आ रही है इसे लेकर ही फिल्म का पहली फिल्म LGM का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है।

LGM First Look Poster Release : आ गया MSD की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर ! फैंस बोले- लेट्स गेट मैरिड

LGM First Look Poster Release : खेल की दुनिया में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और सबके प्यारे महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) अब अपनी पहली तमिल फिल्म के प्रोड्यूसर बन गए है तो वहीं पर उनकी अपकमिंग फिल्म LGM सामने आ रही है इसे लेकर ही फिल्म का पहली फिल्म LGM का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है।

पोस्टर शेयर क्या बोले महेंद्र सिंह धोनी 

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपकमिंग फिल्म एलजीएम यानि कि, लेट्स गेट मैरिड का पहला लुक पोस्टर जारी किया है। जिसे शेयर करते हुए लिखा कि, ‘एलजीएम’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए ख़ुशी हो रही है। एक फील गुड फैमिली एंटरटेनर फिल्म के लिए तैयार हो जाईए! ये फिल्म आप सब के चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी। धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से पूरी टीम को फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट! इसके अलावा साक्षी धोनी ने अपनी फिल्म को लेकर कहा कि, ऐसी फिल्म की स्टोरी बनाने की तैयारी है जिसका कोई अर्थ निकला।

ImageImage

जानें कौन करेगा फिल्म डायरेक्ट 

यहां पर फिल्म की बात की जाए तो, इस तमिल मूवी में ‘प्यार प्रेम कढहल’ और बिग बॉस तमिल फेम हरीश कल्याण लीड रोल प्ले करेंगे। वहीं फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर ‘लव टुडे’ की इवाना नजर आएंगी। ‘यस्टरडे’ की स्टार नादिया फिल्म में एक इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करेंगी। इस फिल्म को रमेश तामिलमणि डायरेक्ट करेंगे। ये डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article