शराब ठेकेदार की बेटी ने लंदन से सीएम और गृहमंत्री को लिखा पत्र,पिता को बचाने की लगाई गुहार, ये है मामला

भोपाल। एक बेटी से अपने पिता को बचाने के लिए लंदन से पत्र लिखा है। बेटी ने ये पत्र मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई लोगों को पत्र लिखा है। शराब ठेकेदार की बेटी ( liquor contractor daughter ) ने आरोप लगाया लगाते हुए कहा कि मेरे पिता ने कुछ दिन पहले ही शराब से जुड़े मामले में गवाही दी थी। बेटी ने पत्र में आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा पिता को झूठे मामले में फंसाने का संदेह जताया है। बेटी ने पत्र को ट्वीट भी किया है।
@drnarottammisra जी मेरे पिता जी किशन असुदानी भोपाल में शराब व्यापारी है, उन्हें कुछ अधिकारियों से जान का खतरा है। आदरणीय गृहमंत्री जी विन्रम निवेदन है कि पिता जी को सुरक्षा मुहैया करा दीजिए और षड़यंत्रकारियो पर कठोर कार्यवाही कीजिए। pic.twitter.com/6YIPnhGYcV
— Divya Assudani (@AssudaniDivya) November 3, 2020
लंदन में रह कर पढ़ाई करती है बेटी
शराब ठेकेदार की बेटी लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही है। बेटी ने 12 घंटे पहले एक ट्वीट करके एक पत्र लिखा है। पत्र में उसने आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाए है। बेटी का कहना है कि उसके पिता को शराब से जुड़ें झूठे मामले में फंसाने की बात कही। बेटी ने भोपाल में रहने वाले पिता और शराब ठेकेदार के जान को खतरा भी बताया है। बेटीे ने कई अधिकारियों को पत्र लिखकर पिता को बचाने की गुहार लगाई है।
प्रिय @ChouhanShivraj मामाजी, इस भांजी की गुहार सुन लीजिए और मेरे पिताजी को भ्रष्टाचारी कंस रूपी अधिकारियों से बचा लीजिए pic.twitter.com/dek35RRupz
— Divya Assudani (@AssudaniDivya) November 3, 2020