महाराष्ट्र के गोंदिया में तेंदुए, नीलगाय के कंकाल मिले, जांच जारी

गोंदिया (महाराष्ट्र), चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में तिल्ली मोहगांव-इंदिरा नगर रोड पर एक तेंदुए और नीलगाय के कंकाल मिले। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तेंदुए का कंकाल कुएं में मिला जबकि नीलगाय का अधजला कंकाल वहीं पास में मिला।
अधिकारी ने बताया, ‘‘यह जगह गोरेगांव रेंज के तहत जांबडी वन के पास है। कंकाल तीन दिन पुराने हैं। तेंदुए का पंजा गायब था और लगता है कि अंधविश्वास के चलते किसी ने बिजली का करंट लगाकर उसे मार डाला। हम हरेक पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं।’’
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश