हाइलाइट्स
-
तेंदुए को पकड़ने रेस्क्यू टीम ने लगाए पिंजरे
-
कैंपस के आसपास जंगल, बाघ का मूवमेंट
-
तेंदुए के प्रवेश का वीडियो आया सामने
Bhopal News: राजधानी में भोज ओपन यूनिवर्सिटी में तेंदुए घुस आया है। जहां सोमवार की रात करीब 8 बजे तेंदुआ यूनिवर्सिटी कैंपस में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
इस वीडियो में तेंदुआ गेट पर उछलकर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
bhopal: Bhoj University में फिर दिखा तेंदुआ, रहवासियों ने बनाया वीडियो, वन विभाग को दी सूचना #mpnews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #bhopalnews #BhojUniversity pic.twitter.com/eQTIkPmOqR
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 15, 2024
इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद रात में ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जहां वन विभाग की टीम ने तेंदुए (Bhopal News) को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए।
तेंदुआ अभी यूनिवर्सिटी (Bhoj University) कैंपस में ही है। बताया जा रहा है कि वह क्वार्टर के आसपास ही घूमता हुआ नजर आ रहा है। इससे यहां के रहवासी दहशत में हैं।
लोगों को घरों में रहने को कहा है
डीएफओ ने जानकारी दी है कि हिंसक जानवर के कैंपस में आने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम को मौके पर भेजा गया है। यह जानवर तेंदुआ (Bhopal News) है। तेंदुए के घूमते हुए वीडियो टीम के द्वारा बनाया गया है।
लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। पिंजरे भी लगाए गए हैं।
25 एकड़ में फैला यूनिवर्सिटी का कैंपस
बता दें कि भोपाल (Bhopal News) की भोज यूनिवर्सिटी का कैंपस 25 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। इसके आसपास का क्षेत्र भी काफी हरा-भरा है। कैंपस के आसपास जंगल होने से तेंदुआ कैंपस में घुस आया।
भोज कैंपस (Bhoj University) में पहले भी तेंदुए का मूवमेंट देखने में को मिला था।
आसपास रहता है बाघ-तेंदुए का मूवमेंट
बता दें कि यूनिवर्सिटी (Bhoj University) का कैंपस चूना भट्टी और सर्व-धर्म पुल (कोलार रोड) के बीच है। यहीं से कलियासोत नदी भी निकली है। कैंपस के पीछे वाल्मी की पहाड़ी है। वहीं केरवा क्षेत्र भी है।
बता दें कि कलियासोत और केरवा क्षेत्र बाघ का इलाका माना जाता है। इसलिए ये जानवर अक्सर तेंदुए (Bhopal News), बाघ का मूवमेंट रहता है। डीएफओ पाठक ने बताया कि कैंपस के आसपास तेंदुए भी हैं।