छतरपुर। एक दिन पहले जिस लेखपाल को कलेक्टर को निलंबित किया था। वह सदमा सहन नहीं कार पाया उसे दूसरे दिन हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। यह मामला छतरपुर जिले का है जनपद पंचायत नौगांव में पदस्थ लेखापाल को कलेक्टर ने सस्पेंड कार दिया था। छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि खाते में जमा करने में देरी के कारण लेखपाल को सस्पेंड कार दिया था।
हार्ट अटैक के बाद लेखपाल अनिल खरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इलाज के दौरान लेखपाल से अस्पताल देखने पहुंचे एसडीएम विनय द्विवेदी ,तहसीलदार सुनीता साहनी, पूर्व तहसीलदार बी पी सिंह सहित जनपद और तहसील के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उधर ही मौजूद थे। नौगांव थाना क्षेत्र के फोरलेन स्तिथ पचवारा टोल प्लाजा के पास मोटरसाइकिल चलाते समय उनको हार्ट अटैक आया।