Leena Nagvanshi suicide : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है टीवी की मशहूूर अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने सुसाइड कर लिया है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 22 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने सुसाइड कर लिया है। खबरों के अनुसार लीना अपने घर में लटकी पाई गई थीं। इससे पहले अली बाबा दास्तान-ए-काबुल की अभिनेत्री रहीं तुनिशा शर्मा ने शो के सेट पर टॉयलेट में फांसी लगा ली थी। तुनिशा शर्मा 21 साल की थी।
जानकारी के अनुसार लीना नागवंशी रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर की रहने वाली थी। लीना ने अपने ही घर पर फांसी लगाई है। बता दें कि लीना के इंस्टाग्राम पर उनके 11 हजार फॉलोअर्स हैं। लीना को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर जाना जाता था। लीना नागवंशी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लीना की मौत कैसे हुए यह रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा। लीना ने जहां फांसी लगाई है, वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।