LED Tv in indian railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है अब यात्री सफर के दौरान एलईडी टीवी का आनंद उठाने वाले हैं। दरअसल रेलवे के पूर्वी रेलवे जोन ने हावड़ा लोकल ट्रेन में एलईडी टीवी लगा दी है। इस नई परियोजना के उद्घाटन के उपलक्ष्य में हावड़ा स्टेशन पर एक समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद एलईडी टीवी स्क्रीन युक्त ट्रेन का उद्घाटन सुबह 11:15 बजे हावड़ा स्टेशन के पुराने परिसर के प्लेटफॉर्म नंबर आठ से इस स्टेशन के डीआरएम मनीष जैन के द्वारा किया गया है। बता दें यात्रा के दौरान ट्रेन में लगे टीवी पर मनोरंजन कार्यक्रम चलाए जाएंगे और रेलवे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएगी।LED Tv in indian railway
हावड़ा के डीआरएम मनीष जैन ने दी जानकारी
उद्घाटन के बाद जैन ने कहा कि एक निजी कंपनी के साथ समझौता हुआ है. कंपनी ट्रेनों में एलसीडी टीवी लगाएगी, जो न केवल यात्रियों का मनोरंजन करेगी बल्कि रेलवे और केंद्र सरकार के कार्यक्रमों को भी दिखाएगी।उन्होंने ये भी जानकारी दी कि इन एलईडी में लोगों को विज्ञापन देने की भी अनुमति होगी।इससे पहले यह मुंबई और मैसूर में शुरू हो चुका है।
यह पूर्वी रेलवे में पहली बार है।यह केवल मनोरंजन और सूचना का माध्यम है। इसमें स्वस्थ और अच्छे कार्यक्रम ही चलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रेक के प्रत्येक कमरे में 4 टीवी लगाए जाएंगे। पूर्वी रेलवे की 50 लोकल ट्रेनों में 2,400 एलसीडी लगाए जाएंगे।” .LED Tv in indian railway