वाहनों की हवा से रोटेट होकर बिजली बनाता है ये टरबाइन, जानें Enlil Turbine की खासियत

Enlil Turbine: ये टरबाइन है जो, सड़क से गुजरने वाले वाहनों की हवा से रोटेट होकर बिजली बनाता है, बिजली बनाने के साथ ही ये टरबाइन हवा में कारब डीओक्साइड लेवल को भी मापता है।
जानें टरबाइन के बारे में
दरअसल इस टरबाइन को तुर्की की देवेसी टेक कम्पनी ने बनाया है और इसका नाम एन्लिल टरबाइन है. ये टरबाइन हवा को बिजली में बदलता है, खास बात है कि ये टरबाइन एक घंटे में 1 किलोवाॅट बिजली बनाती है, एन्लिल टरबाइन को तुर्की की देवेसी टेक कम्पनी ने बनाया है, और फिलहाल इस टरबाइन को इस्तानबुल में टेस्ट मोड पर लगाया गया है।