leaders tweet war for marijuana: बीजेपी नेता और दिग्विजय सिंह के भाई के बीज गांजे को लेकर छिड़ी बहस

आज कई देशों में गांजे को लीगल करने की मांग उठी है।वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां भी कई लोग गांजे की मांग को लेकर समय-समय पर मांग करते रहे हैं।वैसे गांजे का व्यापार और सेवन सरकार की तरफ से पूर्णता प्रतिबंधित है

leaders tweet war for marijuana: बीजेपी नेता और दिग्विजय सिंह के भाई के बीज गांजे को लेकर छिड़ी बहस

आप ने बीजेपी और कांग्रेस का ट्वीटर वार तो देखा ही होगा लेकिन गांजे को लेकर खुलेआम  बहस आप ने शायद ही कभी देखी होगी।दरअसल कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह ने गांजे के बढ़ते उपयोग को लेकर सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया और इसे धर्म से जोड़ने पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने लिखा- गांजे को शिव बूटी का नाम देकर दुर्भाग्यवश धर्म से जोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि इसका सेवन अत्यधिक बढ़ता जा रहा है, जिससे युवा बर्बाद हो रहे हैं। शास्त्रों के अनुसार शिवजी ने अमृत मंथन में निकला विष पिया था, गांजा नहीं।leaders tweet war for mariguana

लक्ष्मण सिंह के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने गिनाए फायदे

लक्ष्मण सिंह के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हितेष बाजपेयी ने कहा- गांजे के पौधे में जो दो रसायन पाए जाते हैं। वो हैं टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल यानी टीएचसी और कैनाबिडॉल यानी सीबीडी। गांजे में नशा टीएचसी की मौजूदगी के कारण होता है। कैनाबिडॉल में नशे के कोई गुण नहीं हैं और इसके इस्तेमाल से किसी को नशे की लत नहीं लगती। आयुर्वेद में करीब 200 अलग-अलग जगहों में गांजे का जिक्र है। इस पौधे के मादक पदार्थ का नाम गांजा है। संस्कृत में इसे विजया कहते हैं। आयुर्वेद में इसके इस्तेमाल को बुरा नहीं माना जाता। बाजपेयी ने आगे लिखा- कई आयुर्वेदिक दवाएं हैं, जिनमें न केवल विजया का इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि अफीम का भी इस्तेमाल होता है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और इसका इस्तेमाल कितना महत्वपूर्ण है।leaders tweet war for mariguano

बाजपेयी द्वारा डिटेल में दिए गए जवाब को लेकर लक्ष्मण सिंह ने लिखा- आप बहुत ज्ञानी हैं, मैं आपका मुकाबला नहीं कर सकता।

बहरहाल जो भी हो इस बहस से हटकर देखा जाये तो आज कई देशों में गांजे को लीगल करने की मांग उठी है।वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां भी कई लोग गांजे की मांग को लेकर समय-समय पर मांग करते रहे हैं।वैसे गांजे का व्यापार और सेवन सरकार की तरफ से पूर्णता प्रतिबंधित है।leaders tweet war for mariguano

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article