एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा…कांग्रेस विधायकों ने वेतन नहीं लेने का एलान किया…सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया और कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा- कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं, इसलिए पार्टी विधायकों ने तय किया है कि वे अपना वेतन नहीं लेंगे…सिंघार ने इससे संबंधित पत्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा…सिंघार ने कहा अध्यक्ष के माध्यम से अनुरोध है कि कांग्रेस विधायकों की तनख्वाह से उनके क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएं