Rahul Gandhi In Uber Cab: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उबर कैब में किया सफर, 438 रुपए दिया किराया, ड्राइवर की फैमिली के साथ किया नाश्ता

Rahul Gandhi In Uber Cab: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उबर कैब में सफर किया। राहुल ने 438 रुपए किराया दिया। ड्राइवर की फैमिली से भी मिले।

Leader of Opposition Rahul Gandhi in Uber cab delhi

Rahul Gandhi In Uber Cab: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उबर कैब में सफर किया। उन्होंने अपने फोन से 10 जनपथ के लिए टैक्सी बुक की और 438 रुपए किराया दिया। राहुल गांधी ने कैब ड्राइवर से बातचीत का वीडियो X पर शेयर किया।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1825478579766829222

राहुल गांधी और कैब ड्राइवर की बातचीत

राहुल गांधी: नमस्कार भैया, कैसे हैं आप, क्या नाम है ?

ड्राइवर: मेरा नाम सुनील उपाध्याय है। मैं यूपी के एटा से हूं।

राहुल गांधी: कैब कब से चला रहे हो और कितनी ड्राइविंग करते हो ?

ड्राइवर: करीब 5 साल से टैक्सी चला रहा हूं। 12-12 घंटे हो जाते हैं। कभी-कभी तो दो दिन तक गाड़ी में ही रहता हूं। जहां कोई गाड़ी नहीं जाती। वहां ओला-उबर जाती है। एक दिन सड़क पर बोनट तक पानी था, लेकिन कस्टमर गाड़ी से नहीं उतरा।

राहुल गांधी: आपने कहां तक पढ़ाई की है ?

ड्राइवर: मैंने ग्रेजुएशन किया है। फिर आईटीआई किया, यामाहा में एक साल अप्रेंटिस भी की। फिर उन्होंने निकाल दिया।

राहुल गांधी: आपको नहीं लगता कि चुने हुए लोग अमीर होते जा रहे हैं।

ड्राइवर: सर वही सिस्टम चल रहा है।

राहुल गांधी: राजस्थान में हमारी सरकार ने नियम बनाया था कि कैब ड्राइवर के हर ट्रांजैक्शन में कुछ पैसा पेंशन में कटेगा।

ड्राइवर: ये बहुत सही नियम है। कम से कम उसे कुछ राहत तो मिलेगी।

राहुल गांधी: हमारी तेलंगाना और कर्नाटक में सरकार है, वो दो काम बताइए जो हम वहां कर सकते हैं ?

ड्राइवर: गाड़ी चलाने वाले के पास कुछ मिनिमम पैसा बचना चाहिए।

ड्राइवर: वैसे मैने सपने में भी नहीं सोचा था कि आप मेरी गाड़ी में बैठेंगे। आपको सिर्फ टीवी में देखा था। मैंने अपने जीवन में पहला वोट कांग्रेस को दिया था। 60 सालों से कांग्रेस ही तो रही है। शुरुआत में कुछ नहीं था, ये सब कांग्रेस ने ही तो बनाया। दिल्ली में सारे फ्लाईओवर शीला दीक्षित जी ने ही बनवाए थे।

राहुल गांधी: सही बात है, आसमान से तो नहीं गिरे।

राहुल गांधी: वैसे काम के लिए सबसे अच्छा सीजन कौन सा होता है ?

ड्राइवर: वो दिन चले गए, अब ऐसा कोई दिन नहीं आया, जब 5000 रुपए कमाई हुई हो। सुबह से ये मेरी पहली राइड है।

राहुल ने ड्राइवर को गिफ्ट दिया, परिवार के साथ किया नाश्ता

rahul gandhiराहुल गांधी ने राइड खत्म होने के बाद कैब ड्राइवर को गिफ्ट दिया। उसकी फैमिली को नाश्ते के लिए बुलाया। एक रेस्टोरेंट में वे कैब ड्राइवर के परिवार से मिलने गए। उन्होंने सभी के लिए छोटे-भटूरे, पापड़ी चाट, आलू टिक्की और गोलगप्पे मंगाए। सबने साथ में नाश्ता किया।

ये खबर भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, CRPF इंस्पेक्टर शहीद, पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग

'महंगाई में कुछ बचता ही नहीं है'

नाश्ते के दौरान राहुल गांधी ने कैब ड्राइवर की पत्नी से पूछा कि बच्चों को स्कूल भेजते हो। उन्होंने बताया कि एक बच्चे को भेजते हैं। बेटी नहीं जाती। इतनी महंगाई में कुछ बचता ही नहीं है। राशन, घर के किराए में सबकुछ चला जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article