Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में हो गया 1000 करोड़ की धान का नुकसान: नेता प्रतिपक्ष चरणदास ने लगाया आरोप, राज्‍यपाल को लिखा पत्र

Chhattisgarh Charandas Mahant News: छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर गंभीर आरोप

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Charandas Mahant News

Chhattisgarh Charandas Mahant News

Chhattisgarh Charandas Mahant News: छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि राज्य में धान के रखरखाव और सुरक्षा में भारी लापरवाही के चलते 25 लाख 93 हजार 880 क्विंटल धान खराब हो गया है।

Advertisment

उन्होंने इस मामले की जांच कराने और दोषियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए राज्यपाल से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

publive-image

publive-image

पत्र में दी जानकारी

डॉ. चरणदास महंत ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि खरीफ सीजन 2023 के दौरान 144 लाख की 12 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया था। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए इस धान की मिलिंग के बाद चावल तैयार किया जाता है, और यह प्रक्रिया पूरी होने में समय लगता है।

इस दौरान धान की सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार पर होती है। 2 सितंबर की स्थिति में यह सामने आया कि 25 लाख 93 हजार 880 क्विंटल धान की मिलिंग अब तक नहीं हो पाई थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Nikay Chunav 2024: निकाय चुनाव में कैंडिडेट्स चयन के लिए सम्‍मेलन करेगी कांग्रेस, नवंबर से तैयारी

खराब स्थिति में मिली धान (Chhattisgarh Charandas Mahant News)

पड़ताल में यह खुलासा हुआ कि 4 लाख 16 हजार 410 क्विंटल धान खरीदी केंद्रों में और 21 लाख 77 हजार 470 क्विंटल धान राज्य सहकारी विपणन संघ के विभिन्न संग्रहण केंद्रों में रखा गया है।

जांच में पाया गया कि खरीदी केंद्रों पर जो धान रिकॉर्ड में शेष दिखाया जा रहा था, वह वास्तव में वहां मौजूद नहीं है। वहीं, संग्रहण केंद्रों में खुले आसमान के नीचे कैप कवर के तहत भंडारित धान बेहद खराब स्थिति में पाया गया है।

Advertisment

1037 करोड़ की धान का नुकसान (Chhattisgarh Charandas Mahant News)

इस प्रकार 25 लाख 93 हजार 880 क्विंटल धान जिसकी अनुमानित कीमत 4000 रुपए प्रति क्विंटल है, कुल मिलाकर 1037 करोड़ 55 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भारी क्षति राज्य सरकार द्वारा धान की सुरक्षा और रखरखाव में गंभीर लापरवाही के कारण हुई है। इन तथ्यों को सामने रखते हुए डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल से पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों की जिम्मेदारी तय कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें- Ratan Naval Tata: साइरस मिस्त्री की तरह अपने समुदाय के हिसाब से नहीं होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, ये है वजह

Advertisment
chhattisgarh news CG news Leader of Opposition Charandas Charandas write a letter to Governor cg news in
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें