Advertisment

LCA Tejas: तेजस ने किया हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल 'अस्त्र' का परीक्षण

हल्के लड़ाकू विमान तेजस को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया गया।

author-image
Bansal news
LCA Tejas: तेजस ने किया हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल 'अस्त्र' का परीक्षण

LCA Tejas: स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस से बुधवार को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल 'अस्त्र' (Astra) का सफल परीक्षण किया गया।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि करीब 20हजार फुट की ऊंचाई पर विमान से मिसाइल का परीक्षण किया गया। वजन 154 किलो, लंबाई 12.6 फुट, व्यास 7 इंच, मारक क्षमता 160 किमी है ।

और इसमें हाई-एक्सप्लोसिव, प्री-फ्रैगमेंटेड एचएमएक्स हथियार लगा सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय ने क्या बताया

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि परीक्षण की निगरानी वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA ), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (HAL) के परीक्षण निदेशक और वैज्ञानिकों तथा सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन (CEMILC) और एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस महानिदेशालय (डीजी-एक्यूए) के अधिकारियों ने की।

Advertisment

रक्षा मंत्री ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने LCA तेजस से मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए एडीए, डीआरडीओ, सीईएमआइएलएसी, डीजी एक्यूए को बधाई दी।  बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षण से तेजस की युद्धक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और आयातित हथियारों पर निर्भरता कम होगी।

तेजस एक एकल इंजन वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है जो उच्च खतरे वाले वायु क्षेत्र में काम करने में सक्षम है। इसे वायु रक्षा, समुद्री टोही और हमले की भूमिका निभाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Advertisment

मिसाइल अस्त्र की खासियत

हवा से हवा में मारने वाली स्वदेशी मिसाइल है। बेहद तेज और सटीक निशाना लगाने में सक्षम है।

बियॉन्ड विजुअल रेंज हमला करने में सक्षम होगा। ऑप्टिकल प्रॉक्सीमिटी फ्यूज टारगेट से टकराकर फट जाती है।

ये भी पढ़ें:

Chandryaan: चंद्रयान-1 ने अपने 95% उद्देश्य किया था हासिल, जानिए चंद्रयान-1 और चंद्रयान-2 के बारे में

Advertisment

Business Tips: पढाई के साथ करना चाहते हैं तो बिज़नेस तो, जान लें ये 5 आसाम टिप्स

Emergency Alert In Phone: आखिर भारत सरकार क्यों भेज रही है ये इमरजेंसी अलर्ट? जानें यहां

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा,11वीं 12वीं में पढ़नी होंगी कम से कम 2 भाषाएं

RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी ने असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर निकाली भर्ती, जानिए पात्रता और कैसे करें आवेदन

LCA Tejas, Tejas Fighter, India Made Astra Missile

India Made Astra Missile LCA Tejas Tejas fIghter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें