Advertisment

छत्तीसगढ़ के कुरुद में खुलेगा लॉ कॉलेज: बीए-एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स के लिए 27 पद स्वीकृत, क्षेत्र के युवा कर सकेंगे कानूनी

CG News: छत्तीसगढ़ के कुरुद में खुलेगा लॉ कॉलेज, बीए-एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स के लिए 27 पद स्वीकृत, क्षेत्र के युवा कर सकेंगे कानूनी की पढ़ाई

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। शासन ने कुरुद शहर में 5 वर्षीय बीए- एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दी है, साथ ही इसके लिए कुल 27 पद सृजन की स्वीकृति प्रदान की है। इसे विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास माना जा रहा है। इस कोर्स के शुरू होने से स्थानीय छात्रों को लाभ होगा, वहीं आसपास के क्षेत्र के छात्रों को भी पढ़ाई का एक मौका मिलेगा।

Advertisment

छत्तीसगढ़ शासन ने निकाला यह आदेश

publive-image

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

उच्च शिक्षा विभाग ने 30 अक्टूबर 2024 को आदेश जारी करते हुए कुरुद में बीए-एलएलबी (5 वर्षीय) पाठ्यक्रम की स्थापना करने सहायक प्राध्यापक अंशकालिक हेतु 13 एवं क्रमशः ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी, सहायक ग्रेड एक, हॉस्टल अधीक्षक, सहायक ग्रेड 2, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड 3, भृत्य, बुक लिफ्टर, स्वच्छक व चौकीदार के लिए 1-1 पद सृजन के साथ कुल 27 पदों की स्वीकृति प्रदान की है। साय सरकार के इस निर्णय से कुरूद के युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। अब उन्हें वकालत की डिग्री करने के लिए दूर-महानगर जाने की जरूरत नहीं होगी। वे अपने ही शहर में रहकर शिक्षा ग्रहण कर (CG News) सकेंगे।

गुरु घासीदास कॉलेज में पहले कई कोर्स संचालित

जानकारी के मुताबिक यहां संचालित गुरु घासीदास शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में डिप्लोमा, डिग्री, पीजी के साथ विभिन्न विषयों में शोध कार्य करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, यहां कृषि महाविद्यालय भी संचालित हैं। इसके साथ ही सरकार की नई घोषणा और स्वीकति के अनुरूप अब यहां पॉलीटेक्निक और पांच वर्षीय बीए- एलएलबी का कोर्स भी शुरू होने जा रहा है। नए विषयों और संकायों के शुरू होने से कुरूद के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। जिसके परिणामस्वरूप कुरूद में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होगा वहीं यह एक बेहतर मानव संसाधन उत्पन्न करने वाला शहर भी (CG News) बनेगा।

शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा कुरुद

पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स की मंजूरी की खबर पाकर नेता प्रतिपक्ष भानू चंद्राकर, अधिवक्ता मुकेश साहू, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, कांट्रेक्टर राजेश पवार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने विधायक चंद्राकर का आभार जताया है। और कहा कि नये विषयों और संकायों के शुरू होने से कुरूद में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी और वे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे। वे इन विषयों में विशेषज्ञ बनकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकेंगे। साथ ही, स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। आने वाले समय में कुरूद एक शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनकर (CG News) उभरेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: दुर्ग में चेकिंग के दौरान ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर: ट्रैफिक ASP ने देर रात की कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करते 7 वाहन जब्त

कुरूद के विकास में एक मील का पत्थर

नगरवासी बीरेंद्र बैस, तिलोक जैन, कृष्णकांत साहू, यह निर्णय कुरूद के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे कुरूद का नाम पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित होगा। अब कुरूद के शिक्षण संस्थानों को इन नए विषयों के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने होंगे। साथ ही, कुशल शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी। सरकार को भी इन संस्थानों को विकसित करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करनी होगी। कुरूद को शिक्षा हब बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे कुरूद के युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार (CG News) खुलेगी।

ये भी पढ़ें: अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: चैन माउंटिंग और पनडुब्बी नुमा मशीन सहित कई उपकरण जब्त

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news सीजी न्यूज Law college will open in Kurud Kurud Assembly five year BA-LLB course 27 posts approved कुरुद में खुलेगा लॉ कॉलेज कुरुद विधानसभा पांच वर्षीय बीए-एलएलबी कोर्स 27 पद स्वीकृत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें