Lava Blaze 5G : भारत में Lava ने अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G लॉन्च किया है। Lava ने मोबाइल फोन लॉन्च होने की जानकारी इंडिया मोबाइल conference में की थी। इस फोन में the MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 7GB तक का रैम दिया गया है।
Lava Blaze 5G की कीमत
ग्राहक Lava Blaze 5G को 9,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है। वही इस फोन को ई-कॉमर्स साइट amazon.com पर उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी का कहना है कि स्टॉक खत्म होने तक इस फोन को इस कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं फोन को दो कलर वैरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। फोन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर में पेश किया गया है। वही कंपनी ने फोन के साथ ग्राहको को एक सुविधा भी दे रही है। कंपनी के इस सुविधा से कस्टमर्स को घर पर ही फ्री सर्विस मिल रही है। इसका मतलब ये कि आप घर बैठे ही अपने फोन को ठीक करवा सकते हैं। इसके साथ ही Lava ग्राहको को अभी इस फोन को खरीदने पर कंपनी 1599 प्रोबड्स फ्री जीतने का मौका दे रही है।
Lava Blaze 5G Features
कंपनी ने अपने इस नए फोन यानी Lava Blaze 5G में 6.5-इंच की 2.5D कर्व्ड स्क्रीन दी है। वहीं इस फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके साथ ही इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक डाइमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है।Lava Blaze 5G में 4GB का रैम दिया गया है।
वही इस फोन में 3GB वर्चुअल रैम ऑप्शन के साथ आता है। इसका मतलब ये की ग्राहक रैम को बढ़ाकर 7GB तक कर सकते है।Lava Blaze 5G में 128GB की Internal memoryदी गई है। वहं इस मोबाइल फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल (megapixels) का है। बस इतना ही नहीं इस फोन में डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो कैमरा भी दिया गया है।