Latest Updates: आज SIR की तारीखों का ऐलान, सीएम मोहन का इंदौर, भोपाल दौरा, सीएम योगी छठ पूजा में होंगे शामिल

27 अक्टूबर, सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) करने की घोषणा करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 करोड 30 लाख रूपये की लागत से सांवेर के तलावली चांदा में नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में लोकपर्व छठ महापर्व पर आयोजित 'छठ पूजा' कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Latest Updates: आज SIR की तारीखों का ऐलान, सीएम मोहन का इंदौर, भोपाल दौरा, सीएम योगी छठ पूजा में होंगे शामिल

Latest Updates 27 October

Latest Updates 27 October: सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

चुनाव आयोग की कॉन्फ्रेंस, SIR की घोषणा

Latest Updates 27 October

भारत निर्वाचन आयोग 27 अक्टूबर, सोमवार को देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) करने की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग इसकी जानकारी शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देगा। पहले चरण में 10 से 15 राज्यों SIR होगा। जिन राज्यों में अगले एक साल में विधानसभा चुनाव होना है, वहां SIR होगा। इन राज्यों में तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। 2026 में इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे।

इंदौर में फूड एंड ड्रग लैब का लोकार्पण

Latest Updates 27 October

सोमवार, 27 अक्टूबर को इंदौर के सांवेर स्थित तलावली चांदा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 करोड 30 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना का लोकार्पण करेंगे। भोपाल में युवाओं से संवाद एवं ‘युवा चिंतन शिविर’ का उद्घाटन करेंगे। एक दिन पहले रविवार, 26 अक्टूबर को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कलेक्टर शिवम वर्मा के साथ नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

छठ महापर्व में सीएम योगी आदित्यनाथ

Latest Updates 27 October

आस्था और लोकपर्व छठ महापर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में आयोजित 'छठ पूजा' कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 4 बजे लक्ष्मण मेला मैदान के गोमती तट स्थित छठ घाट पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ मुस्तफाबाद के लखीमपुर-खीरी जिले में कबीरधाम स्थित विश्व कल्याण आश्रम सुबह 11 बजे 'स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025' में होंगे शामिल। सीएम जनता को संबोधित करेंगे। संत असंग देव का आशीर्वाद लेंगे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article