Latest Update: Microsoft का Windows 10 सपोर्ट खत्म होगा, MP में कैबिनेट मीटिंग, यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी

Latest Update: 14 OCTOBER 2025: 14 अक्टूबर को , मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और देश विदेश में क्या खास रहेगा यहां पढ़ें:

Latest Update: Microsoft का Windows 10 सपोर्ट खत्म होगा, MP में कैबिनेट मीटिंग, यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी

Latest Update: 14 OCTOBER 2025:14 अक्टूबर को Microsoft अपने Windows 10 के लिए सुरक्षा अपडेट और फीचर अपडेट देना बंद कर देगा। उपयोगकर्ताओं को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करने की सलाह दी जा रही है। भारत 14-16 अक्टूबर को UN Troop Contributing Countries (TCC) Chiefs’ Conclave की मेजबानी करेगा।   

Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें वजह | Microsoft is ending support for Windows 10 from October 14, know the reason

एमपी में कैबिनेट बैठक 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा, वे 1 बजे बीजेपी कार्यालय में कार्यशाला, 2 बजे रविंद्र भवन में स्वच्छता सम्मान समारोह, और 3 बजे समन्वय भवन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में शामिल होंगे। वे 3:30 बजे देवास में संदीपनी उच्चतम माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण और नेमवार में सामूह जलप्रदाय योजना का शुभारंभ करेंगे। रात 8:30 बजे वे सीएम हाउस में वीसी माध्यम से खंडवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह में शामिल होंगे

publive-image

MP में स्वच्छता सम्मान समारोह 

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 14 अक्टूबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन हंसध्वनि सभागार में 5वां राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह एवं कार्यशाला "स्वच्छता समग्र" का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी और कार्यशाला में स्वच्छता के नए तरीकों और तकनीकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे

publive-image

कवर्धा में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा 14 अक्टूबर को कवर्धा में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता नेहरूराम निषाद, अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) करेंगे। बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग के हितार्थ संचालित शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। उपाध्यक्ष चंद्रकांति वर्मा भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो और अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके।

publive-imageयूपी में मेड इन यूपी” इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी का लाभ

14 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश सरकार एक नई नीति लागू कर रही है — अब से राज्य में निर्मित (या असेंबल किए गए) इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर ही सब्सिडी (Subsidy) मिलेगी। बाहर बने वाहनों को अब सब्सिडी और रजिस्ट्रेशन शुल्क छूट नहीं मिलेगी। इस बदलाव से “मेक इन यूपी (Make in UP)” को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article