Latest Smartphone: लॉन्च से पहले Nothing Phone ओएस 2.0 का पहला लुक आया सामने, यहां जानें कीमत

Latest Smartphone : बैक पैनेल से iPhone जैसा लुक देने वाला मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Nothing Phone के अगले मॉडल का पहला लुक सामने आया है।

Latest Smartphone: लॉन्च से पहले Nothing Phone ओएस 2.0 का पहला लुक आया सामने, यहां जानें कीमत

Latest Smartphone : बैक पैनेल से iPhone जैसा लुक देने वाला मोस्ट अवेटेड Smartphone Nothing Phone के अगले मॉडल का पहला लुक सामने आया है। खुद कंपनी के मालिक ने ट्विटर पर इस नए मॉडल की तस्वीरें साझा की हैं।

Nothing Phone के आधिकारिक जानकारी की मानें तो नथिंग स्मार्टफोन का अगला मॉडल 11 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस नए नथिंग स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

जुलाई में लॉन्च होने जा रहे नथिंग के इस नए मॉडल का नाम है Nothing OS 2.0 जिसका पहला लुक खुद नथिंग के सीईओ ने ट्विटर पर शेयर किया है।

Nothing OS 2.0 प्रोसेसर

नथिंग के इस नए Smartphone में प्रोसेसर के लिए क Qualcomm snapdragon 8 प्लस जनरेशन 1 देखनें को मिल सकता है।

डिस्प्ले

Nothing OS 2.0 के डिस्प्ले की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच (13 cm) का एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग और मूवी देखने में काफी अच्छा फिल देगा।

कैमरा

इस फोन के कैमरा की अगर बात करें तो, नथिंग फोन वन ने ही अपने कैमरा परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया था। ऐसे में नथिंग के अगले स्मार्टफोन में और भी शानदार कैमरा देखने को मिल सकता है।

Nothing OS 2.0 में यूजर्स को बैक पैनल पर 50 MP + 50 MP + 50 MP के तीन कैमरों का सेटअप देखने को मिल सकता है।

वहीं सेल्फ़ी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा भी देखनें को मिल सकता है।

प्राइस और बैटरी

फिलहाल अभी इस नए फोन Nothing OS 2.0 के कीमत की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि online इसका कीमत 32000 रुपये बताया जा रहा है।

वहीं इसके बैटरी की अगर बात करें तो इसमे यूजर्स को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700 मेगा hurtz की बैटरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article