Latest News Updates: उत्तर प्रदेश में बिना सूचना के गायब चल रहे 7 डॉक्टर होंगे बर्खास्त, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आदेश

Latest News 21 August Updates: आज देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों में परिषदीय स्कूल विलय पर हाईकोर्ट में सुनवाई, छत्तीसगढ़ सीएम का पहला विदेश दौरा और एमपी-छत्तीसगढ़ में मौसम अलर्ट शामिल हैं।

latest-news-21-august-thursday-2025-UP School merger HC hearing-MP CG Weather CG CM Sai Foreign Visit UP Board Exam 2026 form date submission hindi-news-zxc

Todays Latest News 21 August Thursday 2025: पढ़ें 21 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

यूपी में बिना सूचना के गायब चल रहे 7 डॉक्टर होंगे बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिना सूचना लगातार गायब 7 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्य में अब बिना किसी सूचना के लगातार गायब डॉक्टरों पर गाज गिरेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लगातार गैरहाजिर 7 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

इन डॉक्टरों पर होगा एक्शन

https://twitter.com/brajeshpathakup/status/1958556504438800459

झांसी जिला चिकित्सालय में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुकुल मिश्र, अमेठी के बाजार शुक्ल न्यू सीएचसी के डॉ. विकास कुमार मिश्र, अमेठी के जगदीशपुर न्यू सीएचसी के डॉक्टर विकलेश कुमार शर्मा, बरेली सीएमओ के अधीन डॉ. दीपेश गुप्ता, सीतापुर मिश्रिख सीएचसी में गायनी की डॉ. श्वेता सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत आनंद और हाथरस जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद राफे लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने संपर्क किया लेकिन जवाब नहीं आया। डिप्टी सीएम ने मामले को गंभीरता से लिया। गैरहाजिर डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

यूपी में मंत्री के बेटे को VIP प्रोटोकॉल देने का पत्र वायरल

https://twitter.com/mediacellsp/status/1958575250666660273

यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को VIP प्रोटोकॉल देने का पत्र वायरल हो रहा है। ये लेटर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंत्री के निजी सचिव ने जालौन के डीएम और एसपी को लिखा था। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने पत्र पर सवाल उठाए हैं।

एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में MP की मानसी रघुवंशी ने जीता गोल्ड

[caption id="attachment_881440" align="alignnone" width="910"]mansi gold मानसी रघुवंशी[/caption]

कजाकिस्तान के शिमकेंट में चल रही 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स अकेडमी के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अकेडमी की शूटर मानसी रघुवंशी ने जूनियर महिला वर्ग की स्कीट स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने जूनियर पुरुष वर्ग की स्कीट स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

4.30 PM   

भारत-पाक मैच पर खेल मंत्रालय: एशिया कप के लिए भारतीय टीम को नहीं रोका जाएगा 

publive-image

भारत-पाक क्रिकेट को लेकर खेल मंत्रालय ने बड़ा बयान जारी किया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि एशिया कप जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स के लिए भारतीय टीम को नहीं रोका जाएगा, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज अब भी संभव नहीं होगी। पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी और भारतीय खिलाड़ी भी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। मंत्रालय ने नई पॉलिसी जारी करते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) टूर्नामेंट्स तक ही सीमित रहेगा।

3.20 PM  

GST दरों में बड़ा बदलाव! 5% और 18% स्लैब को GoM की मंजूरी

https://twitter.com/BansalNews_/status/1958481900974043568

जीएसटी काउंसिल (GST Council) में जल्द ही बड़ा फैसला होने जा रहा है। अभी जीएसटी चार स्लैब – 5%, 12%, 18% और 28% – में बंटा हुआ है। लेकिन अब ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) ने दो स्लैब पर सहमति जताई है। इसमें 5% और 18% के स्लैब रहेंगे, जबकि लग्जरी आइटम्स पर 40% टैक्स लगाने का प्रस्ताव है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा, क्योंकि रोजमर्रा के सामान पहले से सस्ते हो जाएंगे।

2.20 PM  

राज्यसभा मे बिना किसी चर्चा के ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पास 

Online Gaming Bill passed 

राज्यसभा में सोमवार को ऑनलाइन गेमिंग बिल हंगामे के बीच पास हो गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिल पेश करते हुए कहा कि ऑनलाइन गेमिंग आज ड्रग्स जैसी गंभीर लत बन चुकी है, जिससे कई लोग अपनी पूरी कमाई गंवा चुके हैं और आत्महत्या तक की घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान विपक्ष के हंगामे और एसआईआर मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व किरेंन रिजिजू के बीच बहस भी देखने को मिली।

1.30 PM 

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 

[caption id="" align="alignnone" width="1052"]r लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित[/caption]

लोकसभा में विपक्ष के भयंकर हंगामे को देखते हुए कार्यवाही को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी।

1.15 PM 

BCCI ने तेज गेंदबाजों के लिए शुरू किया नया Bronco Fitness Test

India head coach Gautam Gambhir speaks to Jasprit Bumrah during practice(Action Images via Reuters)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक नया फिटनेस टेस्ट शुरू किया है, जिसका नाम है ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test)। यह टेस्ट पारंपरिक यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) से अलग है और इसे खासतौर पर तेज गेंदबाजों की फिटनेस को परखने और सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है।

12.40 PM 

बी सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया  

[caption id="" align="alignnone" width="1056"]B Sudarshan Reddy files nomination for Vice Presidential polls बी सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया[/caption]

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी ने आधिकारिक तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन का समर्थन प्रमुख कांग्रेसी नेताओं और विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने किया। 160 सांसदों ने प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में हस्ताक्षर किए। रेड्डी के नामांकन की जांच रिटर्निंग ऑफिसर ने की और उसे स्वीकार कर लिया।

12.30 PM  

भोपाल ड्रग मामले में मछली परिवार पर बुलडोजर एक्शन शुरू

Bhopal-Drug-Case-Buldozer-Action-Live-UPdate

भोपाल में ड्रग्स केस में आरोपी मछली परिवार के अवैध निर्माण पर मध्यप्रदेश सरकार का बुलडोजर चलेगा। जिसके लिए कोकता इलाके में भारी पुलिस बल तैनात (Bhopal Drug Case Bulldozer Action) की गई है।

पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है। जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

कोकता स्थित मछली परिवार की कोठी के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आपको बता दे अभी कोठी पर बुलडोजर चलने वाला है। इसके पहले कोठी को खाली कराया जा रहा है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1958422897745068373

11.40 AM 

60 वर्षीय फौजी जहरीला पदार्थ खा कर पहुंचा CM योगी आवासpublive-image

लखनऊ में सीएम आवास स्थित जनता दरबार में आज बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब गाजियाबाद के लोनी निवासी 60 वर्षीय सतवीर, जो रिटायर्ड आर्मी जवान हैं, ने जहर खाकर पहुंचकर हड़कंप मचा दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सतवीर को गौतम पल्ली पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना ने पुलिस की बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है।

11.30 AM

उत्तराखंड में 9वीं के छात्र ने टीचर को मारी गोली

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां के एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि उस शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद छात्र अपने लंच बॉक्स में तमंचा रखकर लाया और और शिक्षक पर हमला कर दिया।

शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे जिले में शिक्षकों में गुस्सा है। इसके बाद उत्तराखंड के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े अध्यापक विरोध के चलते हड़ताल पर बैठ गए हैं।

11.00 AM

महाराष्ट्र में रेलवे निर्माण स्थल के गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत

[caption id="attachment_881035" align="alignnone" width="889"]Maharastra-Railway-Bridge-Hadsa Maharastra-Railway-Bridge-Hadsa[/caption]

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के दारव्हा-नेर मार्ग के पास बुधवार शाम एक हृदयविदारक हादसा हुआ है। जहां रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई।

10.30 AM

अक्षय कुमार,अरशद वारसी को कोर्ट का नोटिस

publive-image

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ फिल्म में न्यायपालिका के अपमान को लेकर कोर्ट ने अक्षय कुमार,अरशद वारसी को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें जानकारी के अनुसार इस फिल्म में कानूनी पेशे को मजाकिया दिखाने का आरोप है। न्यायपालिका के अपमान का आरोप है। पुणे सिविल कोर्ट ने ये नोटिस जारी किया है।

10.00 AM

परिषदीय स्कूल विलय मामले में HC में सुनवाई आज 

UP Board Exam 2026 exam form date 2026 submission extended till 1 septemeber hindi news zxc

परिषदीय स्कूलों के विलय मामले में आज हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में अहम सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस मुद्दे पर विचार करेगी। उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई को कोर्ट ने सीतापुर जिले में स्कूलों के विलय की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने इस प्रक्रिया में पाई गई स्पष्ट अनियमितताओं को गंभीर माना था, हालांकि मर्जर नीति की मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी। आज की सुनवाई पर शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की नजरें टिकी हुई हैं।

9.30 AM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय का पहला विदेश दौरा 

[caption id="attachment_880978" align="alignnone" width="1024"]publive-image सीेएम साय का जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा[/caption]

CG CM Sai Foreign Visit: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) अपने पहले विदेश दौरे पर बुधवार रात जापान (Japan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) रवाना हो गए। यह दौरा 31 अगस्त तक चलेगा और मुख्यमंत्री रायपुर (Raipur) लौटेंगे। इस यात्रा को प्रदेश के विकास और निवेश (Investment) के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

9.00 AM

एमपी के 12 जिलों में येलो अलर्ट 

[caption id="attachment_880986" align="alignnone" width="1024"]MP Heavy Rain Alert MP Heavy Rain Alert[/caption]

मध्य प्रदेश में गुुरुवार, 21 अगस्त 2025 को 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। करीब ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग के विशेषाज्ञों ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं।

8.30 AM

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से बदला मौसम, इन जिलों में अलर्ट जारी 

CG Weather Update News Today

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दिनभर गर्मी (Heat) पड़ने के बाद रात में जोरदार बारिश (Rain) हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार रात रायपुर समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। गुरुवार की सुबह से ही राजधानी में बादलों ने डेरा डाल रखा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article