Latest Lehenga Designs: शादी के फंक्शन में आपके लुक को एलिगेंट बनाएंगे ये लहंगे, एक नजर में देखें लेटेस्ट डिजाइन

फेस्टिव सीजन के लिए लहंगा डिजाइन की ये लिस्ट आप देख सकते है जिसे आप किसी भी त्यौहार, हल्दी के इवेंट में पहनें तो आपके लुक में चार चांद लगेंगे।

Latest Lehenga Designs: शादी के फंक्शन में आपके लुक को एलिगेंट बनाएंगे ये लहंगे, एक नजर में देखें लेटेस्ट डिजाइन

Latest Lehenga Designs: शादी का दिन जहां पर हर किसी के लिए खास होता है वहीं पर इस फेस्टिव सीजन में दुल्हा-दुल्हन के अलावा हर कोई अपने लुक में शानदार नजर आना चाहते है। अगर आप भी अपने भैया या दीदी की शादी में खुद को खुबसूरत दिखाना चाहते है तो अपने बजट में ही लेटेस्ट लहंगा की डिजाइनें देख सकते है जो आपके लिए ही बनें है।

इन खास लहंगा डिजाइनों को देखें

यहां पर फेस्टिव सीजन के लिए लहंगा डिजाइन की ये लिस्ट आप देख सकते है जिसे आप किसी भी त्यौहार, हल्दी के इवेंट में पहनें तो आपके लुक में चार चांद लगेंगे-

1- पिंक कलर का लहंगा

शादी हो या कोई पार्टी इसके लिए अगर आप अपने ड्रेस में लहंगा को चुन रही है तो इस बेहद खूबसूरत पिंक कलर के लहंगे को कलर ऑप्शन में चुन सकते है। इसमें डिजाइन की बात की जाए तो, हैवी थ्रेड वर्क किया गया है तो वहीं पर इसका कलर कॉम्बिनेशन भी आपको आकर्षित करेगा। इसे खरीदने के लिए आप 3000 रूपए खर्च कर सकते है। वहीं पर इसकी रेटिंग 5 में से 4.5 स्टार की है।

[caption id="attachment_272291" align="alignnone" width="462"]pink Color Lahenga pink Color Lahenga[/caption]

टील ब्लू कलर जरी वर्क लहंगा

यहां पर इस वक्त कलर ऑप्शन में टील ब्लू कलर का कलर ऑप्शन वाला लहंगा आपके लिए बेहतरीन लहंगे में से एक है जो ब्लाउज,  दुपट्टा से लेकर हर किसी में हैवी डिजाइन में है। इतना ही नहीं इसकी बनावट में आपको जरी वर्क के साथ मिरर वर्क भी मिलेगा। वहीं पर इसका दुपट्टा नेट में है जो आपको सबसे अलग दिखने में मदद करेगा. इसका फैब्रिक बहुत ही सॉफ्ट है और खास बात है इसका खिलता हुआ कलर है।

इसे खरीदने के लिए आपको 2 से 3 हजार रूपए खर्च करने पड़ सकते है।

[caption id="attachment_272298" align="alignnone" width="514"]Teel Lehenga Design Teel Lehenga Design[/caption]

ब्लैक कलर का लहंगा

अक्सर शादियों में काला कलर नहीं पहना जाता है इसे कुछ लोग अच्छा नहीं मानते है लेकिन इन सब भ्रांतियों को तोड़कर ब्लैक कलर ट्रेंड में चल रहा है। इसमें  ब्लैक कलर के लहंगे में आपको लहंगा चोली बहुत ही लाइट वेट और खूबसूरत मिलेगी। इसकी डिजाइन की बात की जाए तो, यूनिक मिरर वर्क किया गया है, जो इसे अट्रैक्टिव बना रहा है. इसमें आपको दुप्पटा भी मिलेगा, जो लुक को कम्पलीट करता है।

इसे खरीदने के लिए आपको 3500 रूपए ऑनलाइन खरीदने में खर्च करने पड़ेंगे।

[caption id="attachment_272303" align="alignnone" width="454"]black Print Lehenga black Print Lehenga[/caption]

ये डिजाइन भी करें ट्राई

इन खास प्रकार की डिजाइन के अलावा अगर आप और भी कलर ऑप्शन फैशन में अपना सकती है। व्हाइट कलर के साथ ही मल्टी कलर प्रिंट के साथ ये फ्लोरल लहंगा आप पहन सकती है। इस प्रकार के मास्टर पीस लहंगा आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. कुछ लहंगा डिजाइन मार्केट में वायरल होते हैं।

इतना ही नहीं एक है ब्लैक और ब्राउन कलर कॉम्बिनेशन में ऑर्गेंजा लहंगा. ऑर्गेंजा आजकल ट्रेंड में है।

[caption id="" align="alignnone" width="440"]Ankita Wine Floral Organza Lehenga organza Lehenga[/caption]

ये भी पढ़ें

Numerology: इन मूलांक वालों के लिए बेहद ख़ास है नवंबर का महीना, मिलेगा बड़ा आर्थिक लाभ, दूर होंगे दुख-दर्द

Chhattisgarh Election 2023: दुर्ग में पीएम बोले- देश की सबसे बड़ी जाति गरीबी है और मोदी उनका सेवक

MP Election 2023: देवास में दशकों से बीजेपी का कब्जा, क्या कांग्रेस कर पाएगी सेंधमारी?

Kaam Ki Baat: क्या है अनसेक्‍योर्ड लोन और सेक्‍योर्ड लोन के बीच का फर्क, जानिए जरुरी जानकारी

Bollywood Film Piracy: फिल्म पायरेसी पर भारत सरकार का बड़ा फैसला, पायरेसी पर लगेगी लगाम

bridal lehenga, Fashion sense lehenga, Fashion tips, Floral Lehenga Design, girls fashion tips

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article