हाइलाइट
-
जबलपुर में देर रात बमबारी।
-
बमबारी में 3 लोग घायल।
-
इलाके में दहशत का माहौल
Jabalpur News: जबलपुर से बमबारी की घटना सामने आई है। जहां मेडिकल सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सामने देर रात बदमाशों ने बमबारी कर दी। एक के बाद एक कई बम फटने सा इलाके में दहशत का माहौल है। बमबारी करे बदमाश फरार हो गए, जिनकी तशाम में पुलिस जुटी हुई है।
जबलपुर में देर रात मेडिकल कॉलेज के सामने एक के बाद एक कई बम फटे, बमबारी में तीन लोग घायल | Jabalpur News
.#jabalpur #MPNews #MadhyaPradesh #bombblast #medicalcollege pic.twitter.com/KB32CrQXvn— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 28, 2024
मौके पर पहुंची पुलिस
मेडिकल कॉलेज में हुई बमबारी की सूचना पुलिस को लगी तो वरिष्ठ अधिकारी समेत पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें, कि इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है, इस बमबारी की पूरी वारदात को जबलपुर के शातिर बदमाश राहुल काला ने अंजाम दिया है। राहुल काला गढ़ा के साथ कई अन्य थानो का निगरानीशुदा बदमाश है।
ये था पूरा मामला
जबलपुर (Jabalpur News) के मेडिकल कॉलेज के सामने एक जंयती नाम की युवती की दुकान के सामने कुछ युवक आपस में बात करते-करते विवाद में गालीगलौज करने लगे।
विवाद बढ़े इसलिए जयंती ने विवाद करने वालों को दुकान से अलग हटकर आगे जाने को कहा, इस बात पर नाराज होकर बदमाशों ने सूअरमार बम फेंके। जिससे दुकान में मौजूद जंयती के भाई नारायण और अंकित के शरीर में बम के छर्रे घुस गए।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो सूअर मार बम के अवशेष मिले। पुलिस ने बताया कि राहुल काला इलाके का शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज है। जल्द ही राहुल काला को गिरफ्तार किया जाएगा।