Lata Mangeshkar cremation: राजकीय सम्मान के साथ हुआ सुर साम्राज्ञी का अंतिम संस्कार

Lata Mangeshkar cremation: राजकीय सम्मान के साथ हुआ सुर साम्राज्ञी का अंतिम संस्कार

मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का शरीर आज पंच तत्व में विलीन हो गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता जी का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ।  

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम उद्धव ठाकरे ने भी लता जी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सचिन तेंदुलकर से लेकर रणबीर कपूर ने भी लता जी को श्रद्धांजलि दी।

अंतिम यात्रा पर निकलीं सुर साम्राज्ञी

सुर साम्राज्ञी जब अपनी अंतिम यात्रा पर निकलीं तो बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और काफिला आगे बढ़ता गया। पुलिस और सेना ने मंगेशकर को औपचारिक सलामी दी और एक बैंड ने राष्ट्रगान बजाया। इसके बाद मंगेशकर के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में रखा गया और उसमें गायिका की एक विशाल तस्वीर भी रखी गई। ट्रक में पार्थिव शरीर के साथ मंगेशकर की बहन और नामी गायिका आशा भोसले सहित उनके परिवार के कुछ सदस्य थे। इस मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।

यहाँ से होकर गुजरी अंतिम यात्रा

सेना, पुलिस जीप की सुरक्षा में ट्रक हाजी अली जंक्शन, वर्ली नाका, पोद्दार अस्पताल चौक, पुराना पासपोर्ट कार्यालय, सिद्धिविनायक मंदिर, कैडल रोड से होकर गुजरी और बाद में दादर के शिवाजी पार्क में पहुंची, जहां गायिका का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होना है। मंगेशकर का रविवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं थीं और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article