Lata Mangeshkar Corona Positive: 92 वर्षीय लेजेंडरी सिंगर हुईं Covid-19 पॉजिटिव, ICU में भर्ती

मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को कोविड की जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी रिश्तेदार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनकी रिश्तेदार रचना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 92 वर्षीय गायिका को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया और उनके लक्षण मामूली हैं।
रचना ने कहा, “उन्हें हल्का कोविड है। उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि उन्हें निरंतर देखभाल की जरूरत है इसलिए उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा जाना चाहिए। हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते। परिवार के तौर पर, हम सर्वश्रेष्ठ देखभाल चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी हर वक्त देखभाल हो।” उन्होंने कहा, “वह ठीक हो जाएंगी। लेकिन उनकी उम्र के कारण कुछ समय लग सकता है। और, कोविड-19 ठीक होने में भी सात दिन लग ही जाते हैं।”