नामांकन का आखिरी दिन कल: सिंधिया के इस्तीफे से खाली सीट पर आज उम्मीदवार हो सकता है फाइनल, इनके नामों की चर्चा

MP Rajyasabha Candidate: नामांकन का आखिरी दिन कल: सिंधिया के इस्तीफे से खाली सीट पर आज उम्मीदवार हो सकता है फाइनल, इनके नामों की चर्चा

MP-Rajyasabha-Candidate

MP Rajyasabha Candidate: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए आज बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर सकती है। आपको बता दें कि इस राज्यसभा सीट कि लिए नामांकन की आखिरी तारिख 21 अगस्त है, लेकिन अभी तक इस सीट के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है।

इस नेता का नाम आगे

विधानसभा चुनाव में बहुमत की स्थिति को देखते हुए बीजेपी के उम्मीवार का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। बता दें कि राज्यसभा के लिए कम से कम 3 नेताओं लॉबिंग कर रहे हैं। लेकिन, संभावना है कि केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रेदश से राज्य सभा भेजा जा सकता है।

बता दें कि कुरियन केरल में बीजेपी के महासचिव हैं। एक अन्य केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी किसी सदन के सदस्य नहीं है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि उन्हें हरियाणा से राज्यसभा भेजा जा सकता है।

MP से राज्यसभा की 11 में से 8 सीटेंBJP के पास

मौजूदा स्थिति में मध्य प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों में से 8 बीजेपी के पास हैं, इनमें से एक तमिलनाडु के बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री एल मुरगन हैं।

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों संगठन चुनाव और सदस्यस्ता अभियान को लेकर हुई बैठकों में केंद्रीय नेतृत्व से प्रदेश के नेताओं की इस बारे में चर्चा हुई थी। उल्लेखनीय है कि जून 2020 में राज्यसभा सदस्य चुने गए थे, जिनका कार्यकाल जून 2026 था।

ये खबर भी पढ़ें: MP के डॉक्टर्स की सुरक्षा पर सुनवाई टली: चिकित्सक संगठनों ने मांगा समय, HC ने की डॉक्टरों की तारीफ, अब अगले हफ्ते सुनवाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article