Advertisment

Startup Application Last Date: करना है स्टार्टअप की शुरूआत तो यहां से मिलेगी आपको सारी मदद, जल्द करें अप्लाय; कहीं निकल ना जाए डेट!

Startup Application Last Date: स्टार्टअप्स बी-नेस्ट में प्रवेश हेतु इनोनेक्स्ट 2024 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 29 फरवरी है।

author-image
Rahul Sharma
Startup Application Last Date: करना है स्टार्टअप की शुरूआत तो यहां से मिलेगी आपको सारी मदद, जल्द करें अप्लाय; कहीं निकल ना जाए डेट!

   हाइलाइट्स

  • स्टार्टअप्स बी-नेस्ट में प्रवेश की अंतिम तारीख 29 फरवरी 2024 है।
  • बी-नेस्ट की आफिशियल वेबसाइट पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन के लिये यूनिक आयडिया और उसका प्रजेंटेशन जरूरी है।
Advertisment

Startup Application Last Date: क्या आप अपना स्टार्टअप शुरु करना चाहते हैं। क्या आपके पास स्टार्टअप के लिये यूनिक आयडिया है, लेकिन फाइनेंशर्स और मार्केटिंग सपोर्ट नहीं मिलने से आप इसे शुरु नहीं कर पा रहे हैं?

तो ये जानकारी आपके लिये ही है। आप इनोनेक्स्ट 2024 में अप्लाई कर अपने स्टार्टअप के सपने को साकार कर सकते हैं।

   कैसे करें अप्लाई

भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड के इंक्यूबेशन सेंटर में प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 29 फरवरी 2024 (Startup Application Last Date) है।

Advertisment

स्टार्टअप्स बी-नेस्ट में प्रवेश हेतु इनोनेक्स्ट 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन http://www.f6s.com/bnest-2024-cohort/apply पर किए जा सकते हैं।

   कौन कर सकता है अप्लाई

इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं है। किसी भी आयु वर्ग और किसी भी सेक्टर में स्टार्टअप करने वाले आवेदक अपना आवेदन कर सकते है।

आवेदन के साथ स्टार्टअप्स को आईडिया की जानकारी, प्रजेंटेशन और आवेदन फाॅर्म जमा करना अनिवार्य है।

Advertisment

   कैसे होगा चयन

बी-नेस्ट को प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद सलेक्शन प्रक्रिया शुरु होगी। इसमें आवेदकों को चयन समिति के समक्ष अपने आइडिया और स्टार्टअप से संबंधित प्रस्तुतीकरण देना होगा।

आवदेन करने की प्रक्रिया में कठनाई होने पर आवेदक बी-नेस्ट में सम्पर्क कर सकते हैं।

   सलेक्ट हुए तो ये होगा फायदा

बी-नेस्ट में प्रवेश के लिए चयनित स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, स्टार्टअप क्रेडिट्स, लीगल और मार्केटिंग सपोर्ट, उत्पाद को पेटेंट कराने में मदद, नेटवर्किंग, कंपनी बनाने में मदद और निवेशकों से सीधा सम्पर्क कराने में सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Advertisment

   अब तक 181 स्टार्टअप को किया इंक्यूबेट

उल्लेखनीय है कि भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट का इंक्यबेशन सेंटर बी-नेस्ट 2018 में शुरु हुआ था। इसमें अभी तक 181 स्टार्टअप्स को इंक्यूबेट किया गया है।

इनमें कृषि, आईटी, एआई, आईओटी, फायनेंस, शिक्षा, मेन्यूफेक्चरिंग, हेल्थ, सोशल इनोवेशन आदि के स्टार्टअप्स प्रमुख हैं।

Bhopal Smart City Development Corporation Limited incubation centre innonext 2024 startup application last date startups b-nest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें