Largest Whisky Bottle : दुनिया की सबसे लंबी 311 लीटर की शराब की बोतल

Largest Whisky Bottle : दुनिया की सबसे लंबी 311 लीटर की शराब की बोतल Largest Whiskey Bottle The Worlds Longest 311 Liter Liquor Bottle vkj

Largest Whisky Bottle : दुनिया की सबसे लंबी 311 लीटर की शराब की बोतल

32 साल पुरानी मैकलन ब्रांड की रिकॉर्ड 311 लीटर वाली स्कॉच व्हिस्की की दुनिया की सबसे बड़ी शराब की बोतल है। इस शराब बोतल की नीलामी इसी महीने 25 मई को होने जा रही है। द इंट्रेपिड के नाम से जानी जाने वाली बोतल 5 फीट 11 इंच लंबी है और इसकी नीलामी एडिनबर्ग स्थित ऑक्शन हाउस लियोन एंड टर्नबुल द्वारा की जाएगी।

तोड़ सकती है विश्व रिकॉर्ड

माना जा रहा है कि यह बोतल अब तक बेची गई व्हिस्की की सबसे महंगी बोतल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जो कि 1.9 मिलियन डॉलर है। यानी इस कीमत में करीब चार लेम्बोर्गिनी लग्जरी कार खरीदी जा सकती है। इसे आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित किया गया था, जब इसे पिछले साल बोतलबंद किया गया था। अब, ऑक्शनियर का कहना है कि यदि व्हिस्की की बोतल 1.3 मिलियन से अधिक की राशि प्राप्त करती है तो उसका 25 प्रतिशत मैरी क्यूरी चौरिटी को दान कर दी जाएगी।ै

5 फीट 11 इंच की है व्हिस्की बोतल

मीडिया की खबरों के अनुसार लियोन एंड टर्नबुल ऑक्शन हाउस में नीलामी का नेतृत्व करने वाले कॉलिन फ्रेजर ने कहा, मुझे यकीन है कि द इंट्रेपिड की नीलामी में वैश्विक रुचि होगी, जो रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बॉटलिंग की अगुवाई में एक अनूठा संग्रह है। एक बोतल अविश्वसनीय रूप से 5 फीट 11 इंच लंबा है। बोली लगाने वालों के पास स्कॉच व्हिस्की को खरीदकर इतिहास बनाने का मौका होगा। वे दुनिया की सबसे अच्छी डिस्टिलरी द मैकलन और 32 साल पुरानी सिंगल-माल्ट स्कॉच के मालिक बन जाएंगे। व्हिस्की को 32 साल तक मैकलन के स्पाईसाइड गोदाम में दो पीपे में संभाल कर रखा गया था। पिछले साल एक टॉप इंडिपेंडेंट व्हिस्की बॉटलिंग कंपनी डंकन टेलर स्कॉच व्हिस्की द्वारा तरल को बोतलबंद किया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article