Corona Update: अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा केस, 1501 लोगों की मौत

नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,47,88,109 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं। मंत्रालय द्वार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 1,501 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 पर पहुंच गई।संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन वृद्धि हुई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 18 April, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 1,47,88,109
➡️Recovered: 1,28,09,643 (86.62%)👍
➡️Active cases: 18,01,316 (12.18%)
➡️Deaths: 1,77,150 (1.20%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/ISn5Z34GoD— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 18, 2021
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 12.18 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86.62 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,09,643 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on April 18, 2021)
▶️86.62% Cured/Discharged/Migrated (1,28,09,643)
▶️12.18% Active cases (18,01,316)
▶️1.20% Deaths (1,77,150)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/aIKLzcn6qH
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 18, 2021
इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 17 अप्रैल तक 26,65,38,416 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 15,66,394 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।