सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली किस्टाराम और पालोड़ी के बीच सड़क काटने के लिए ग्रामीणों के साथ पहुंचे थे। ड्रोन के जरिए जब सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंच गए। इस दौरान सुरक्षाबलों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए।
बता दें कि दो दिनों पहले ही सुकमा के ही एटापाड़ में जवानों ने नक्सलियों के कैम्प पर हमला किया था। जहां से कई दस्तावेज भी मिले थे, यहां एक पत्र में नक्सली ने लॉक डाउन की वजह से खाने पीने के सामानों की आपूर्ति में आ रही समस्याओं का जिक्र है। साथ ही मीनपा मुठभेड़ में अपने 23 साथियों के मारे जाने की जानकारी भी है। पत्र में बाताया गया है कि जगरगुंडा एरिया कमेटी से 12 और पश्चिम एरिया कमेटी से 11 नक्सलियों के मारे गए। इसके अलावा दक्षिण बस्तर और दरभा डिवीजन में अलग-अलग मुठभेड़ों 38 नक्सलियों के मारे जाने का भी जिक्र है।