Advertisment

Laptop Buying Guide : नया लैपटॉप लेने के हैं इक्षुक? आजमाएं यह टिप्स कम पैसे में मिलेगा आपकी जरूरत के अनुसार लैपटॉप

अगर आप नया लैपटॉप लेने की तैयारी  कर रहे हैं परन्तु यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपकी जरूरत के अनुसार कौन-सा लैपटॉप आपके लिए ठीक रहेगा

author-image
Bansal news
Laptop Buying Guide : नया लैपटॉप लेने के हैं इक्षुक? आजमाएं यह टिप्स कम पैसे में मिलेगा आपकी जरूरत के अनुसार लैपटॉप

अगर आप नया लैपटॉप लेने की तैयारी  कर रहे हैं परन्तु यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपकी जरूरत के अनुसार कौन-सा लैपटॉप आपके लिए ठीक रहेगा तो आज हम आपको इसी विषय में जानकारी देने वाले हैं।

Advertisment

लैपटॉप लेने से पहले हमें यह जाने की जरूरत होती है की हमें लैपटॉप लेना क्यों है अतः हमें लैपटॉप लेना किस कार्य के लिए है? जब हम यह जान लेते हैं कि हमको लैपटॉप किस कार्य के लिए लेना है तब हमें लैपटॉप लेने में आसानी हो जाती है।

हम आपके लिए लैपटॉप को 4 कैटेगरी में बाँट रहे हैं-

1). नार्मल वर्क एंड एंटर्टेन्मेंट के लिए।

2). स्कूल/ कॉलेज और नार्मल सॉफ्टवेयर रन करने के लिए।

3). गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और हार्ड वर्किंग के लिए।

4). अडवांस्ड वर्किंग के लिए।

इन्हीं कैटेगरी के आधार पर हम यह तय कर सकते हैं की हमारे लिए कौन-सा लैपटॉप सही रहेगा, तो चलिए इन कैटेगिरी को विस्तार से जानते हैं-

एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि "जितना गुड़ डालो उतना ही मीठा होता है" लैपटॉप खरीदते समय यह कहावत याद रखनी है क्योंकि यह कहावत लैपटॉप खरीदते समय आपके काम आएगी।

Advertisment

अब बात करते हैं इन चारों कैटेगरी के लैपटॉप की-

1). बेसिक वर्क एंड एंटर्टेन्मेंट के लिए-

कई लोग ऐसे होते हैं जिनको सिर्फ एंटरटेमेंट और नार्मल वर्क के लिए लैपटॉप चाहिए होता है। दरअसल लैपटॉप की उनको कोई ख़ास जरूरत नहीं होती है परन्तु लोगों को दिखाने के लिए वह लैपटॉप लेना चाहते है तो ऐसे काम के लिए आपको निम्न स्पेसिफिकेशन का लैपटॉप लेना चाहिए-

           प्रोसेसरCore I3
रैम

4GB

डिस्प्ले साइज

13/14/ 15 inch

पॉट्स

2 USB PORT, 3.5mm Audio Jack

प्राइज

 

25000 TO 40000 लगभग

अब बात करते हैं 2 कैटेगिरी की-

2). स्कूल/ कॉलेज और नार्मल सॉफ्टवेयर रन करने के लिए-

इस कैटेगरी में वह लोग आते जिनको थोड़ा हार्ड वर्क करना पड़ता है जैसे नार्मल वीडियो एडिटिंग, नार्मल वेब ब्राउजिंग, नार्मल कंटेंट राइटिंग और नार्मल गेमिंग आदि  इसी तरह के और भी कार्य तो उनके लिए निम्न टाइप के लैपटॉप प्रयोग में आ सकते हैं-

Advertisment

प्रोसेसर

Core I5 12th Genration

रैम

8GB

डिस्प्ले साइज

14/ 15/ 16 inch

पॉट्स

2 USB PORT, 3.5mm Audio Jack, HDMI Port,  USB Type C Port, Lan cable Port, SD Card Port

प्राइज

 

40,000TO 80,000 लगभग

अब बात करते हैं 3 कैटेगिरी की-

3). गेमिंग वीडियो एडिटिंग और हार्ड वर्किंग के लिए।

इस कैटेगिरी में वह लोग आते हैं जो हार्डवर्किंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं और वह यह चाहते हैं की उनके द्वारा किये जाने वाले हार्ड कार्य आसानी से हो सकें बिना किसी लैक के और बिना किसी भी एरर के तो वह निम्न तरह का लैपटॉप ले सकते हैं-

प्रोसेसर

Core I7

रैम

16GB

डिस्प्ले साइज

14/ 15/16 inch

पॉट्स

2 USB PORT, 3.5mm Audio Jack, HDMI Port,  USB Type C Port, Lan cable Port, SD Card Port

प्राइज

80,000 TO 1,20,000 लगभग

Advertisment

अब बात करते हैं 4 कैटेगिरी की-

4). अडवांस्ड वर्किंग के लिए।

इस कैटेगिरी में वह लोग आते हैं जो अडवांस्ड वर्क करना चाहते है मतलब काम भले कोई भी हो, होना एकदम मक्खन की तरह चाहिए और काम भले कोई सा भी हो बिना किसी रुकावट के होना चाहिए तो इस कैटेगिरी के लोग निम्न तरह का लैपटॉप ले सकते हैं-

प्रोसेसर

Core I9

रैम

24GB

डिस्प्ले साइज

14/ 15/16 inch

पॉट्स

2 USB PORT, 3.5mm Audio Jack, HDMI Port,  USB Type C Port, Lan cable Port, SD Card Port

प्राइज

1,20,000 TO 2,50,000 लगभग

इन सभी कैटेगरी के लैपटॉप में से आपको अपनी जरूरत के अनुसार लैपटॉप लेना चाहिए लेकिन लैपटॉप सिर्फ प्रोसेसर, रैम, डिस्प्ले साइज और पॉट्स तक का सौदा नहीं है नए लैपटॉप लेने के लिए आपको डिस्प्ले क्वालिटी, बैटरी, ऑपरेटिंग सिस्टम तथा कई प्रकार के पोर्ट्स का भी ध्यान रखना होता है और इसके लिए हमने आपको पहले ही एक कहावत कही है कि "जितना गुड़ डालोगे उतना ही मीठा होगा" लेकिन यह ध्यान रहे कि ज्यादा गुड़ डालने में ज्यादा पैसे लगते हैं।

10 tips for buying a laptop lap top laptop buying guide Laptop Buying Guide in Hindi laptop buying tips laptop tips to buy tips for buying laptop in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें