PM Modi Security: कर्नाटक रैली में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, जानिए पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है। मौसूर में रोड शो के दौरान यह घटना हुई।

PM Modi Security: कर्नाटक रैली में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, जानिए पूरा मामला

PM MODI Security: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है। कर्नाटक के मौसूर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की गाड़ी के सामने एक मोबाइल फेंका गया। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि फोन के गाड़ी के सामने फेंकना इक्तेफाक या फिर सोची समझी साजिश। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी भाजपा के लिए प्रचार कर रहे है।

जानिए मामला

दरअसल, जब पीएम मोदी कर्नाटक के मौसूर में रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान भीड़ में से किसी का फोन पीएम की गाड़ी के सामने जा गिरा। हालांकि, उनकी सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के जवानों ने तुरंत उस मोबाइल को पीएम की गाड़ी से दूर कर दिया।

यह भी पढ़ें…CSK VS PBKS: चेपॉक में पंजाब का डंका, रोमांचक मैच में हारी चेन्नई

publive-image

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने जांच में पाया कि बीजेपी समर्थक द्वारा ही गलती से फोन फेंका गया था। ऐसे में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले सामने आ चुके है। 25 मार्च को रोड शो के दौरान एक शख्स ने पीएम की तरफ तेजी से दौड़ लगा दी थी। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शख्स को पकड़ लिया था। यह घटना दावणगेरे में हुई थी।

यह भी पढ़ें…Byju s CEO ED Raid: ईडी की बड़ी कार्रवाई ! बायजूस के सीईओ के दफ्तर में मारा छापा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article