किचन से टमाटर लेकर भागा लंगूर, यूजर्स बोले टमाटर बेच कर खरीदेगा केला

एक लंगूर किसी के किचन में जाता है और टमाटर उठाकर भागा जाता है। लेकिन टमाटर महँगे होने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं।

किचन से टमाटर लेकर भागा लंगूर, यूजर्स बोले टमाटर बेच कर खरीदेगा केला

Viral Video: पिछले की दिनों से सोशल मीडिया पर टमाटर से जुड़े फनी मीम्स भी शेयर हो रहे हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो का छोटा सा क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लंगूर किसी के किचन में जाता है और टमाटर उठाकर भाग जाता है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब लंगूर ने टमाटर खाए हों। लेकिन टमाटर महँगे होने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं।

टमाटर उठाकर भागा गया लंगूर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंगूर किचन में जाता है। फर्श पर आलू और टमाटर से भरी प्लास्टिक की एक टोकरी रखी है।

पहले लंगूर टोकरी से एक आलू निकालता है और आराम से बैठकर खाने लगता है।

लेकिन फिर वह टोकरी से अचानक एक टमाटर उठाकर वहां से तेजी से भाग जाता है। दरअसल, यह वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, जिन्होंने इस क्लिप को पोस्ट किया है। उनके पेज पर आपको पशुओं को भोजन कराने के बहुत से वीडियो मिल जाएंगे।

टमाटर को देकर केले खरीदेगा लंगूर

यह वीडियो @pannashah03 इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया था जिसे अब तक 56 लाख व्यूज और 1 लाख 96 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

इस क्लिप को देखने के बाद सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने लिखा - सस्ती चीज खा लिया, महंगी चीज लेके गया।

बंदर को भी इस टाइम का टमाटर पता है। वहीं दूसरे ने कहा - अरे प्रभु अभी टमाटर महंगे है। कुछ बोलने लगे- टमाटर बहुत महंगे हैं मत खाना, तो एक शख्स ने लिखा - अब उस टमाटर को बेचकर वह 10 किलो केले खरीदेगा।

ये भी पढ़ें:

Har Ghar Tiranga Abhiyan 2.0: जल्द शुरू होगा हर घर तिरंगा अभियान 2.0, यहां से खरीद सकेगें तिरंगे

Haryana Internet Service: नूंह में तीन घंटे तक चलेगा इंटरनेट, सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर लगाई थी पाबंदी

Shoaib Malik-Sania Mirza Divorce: शोएब ने बदला अपना इंस्टाग्राम बायो, क्या सानिया मिर्जा से ले रहे तलाक

553 परीक्षक पदों के लिए CGPDTM भर्ती 2023 अधिसूचना जारी, जानें कब तक आवेदन करें

553 परीक्षक पदों के लिए CGPDTM भर्ती 2023 अधिसूचना जारी, जानें कब तक आवेदन करें

Viral News, Social Media Viral, Trending News, Instagram Viral, Viral Video

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article