Lance Naik Debasish Baswal: पुंछ आतंकी हमले में शहीद देबाशीष बिस्वाल को नम आंखों से दी विदाई, उमड़ी लोगों की भीड़

ओडिशा के लाल जवान लांस नायक देबाशीष बसवाल भी इस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए है।

Lance Naik Debasish Baswal: पुंछ आतंकी हमले में शहीद देबाशीष बिस्वाल को नम आंखों से दी विदाई, उमड़ी लोगों की भीड़

जम्मू-कश्मीर। Lance Naik Debasish Baswal बीते दिन पुंछ में आतंकी हमले में जहां पर भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हुए है वहीं पर ओडिशा के लाल जवान लांस नायक देबाशीष बसवाल भी इस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए है। जहां पर भुवनेश्वर में श्रद्धांजलि अर्पित होने के बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए पुरी में उनको पैतृक आवास लाया गया, जहां उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

2021 में शादी के बंधन में बंधे थे बिस्वाल

आपको बताते चलें कि, शहीद बिस्वाल अपने पीछे पत्नी और सात महीने की बेटी को छोड़ गए। बता दे कि, बिस्वाल पुरी के अलगुम गांव के रहने वाले हैं. वे 2021 में शादी में बंधन में बंधे थे। जिसे लेकर लांस नायक देबाशीष बिस्वाल के चचेरे भाई ने बताया कि वे बचपन से ही देश की सेवा करना चाहते थे. फौज में जाना ही उनका हमेशा से लक्ष्य था. इसी जज्बे के साथ वह सेना में भर्ती हुए थे. दादा पंचानन ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि उन्हें यह दिन भी देखना पड़ेगा. देब 30 साल की उम्र में ही छोड़कर चला जायेगा. उन्होंने कहा कि हमने एक बहादुर बेटा खो दिया. जो परिवार के साथ-साथ देश के प्रति भी ईमानदार था।

पंजाब: पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमले में वीर गति को प्राप्त हुए हवलदार मनदीप सिंह के पार्थिव शरीर को लुधियाना में उनके पैतृक गांव लाया गया।

Image

जानें क्या है पूरी घटना

आपको बताते चलें कि, बीते दिन 20 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में सेना के एक वाहन में अचानक आग लग गयी थी जहां पर इस घटना में पांच जवानों में से चार पंजाब के और एक ओड़िशा के रहने वाले थे. इनमें लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, सिपाही सेवक सिंह और हवलदार मनदीप सिंह शामिल हैं. लांस नायक देबाशीष बसवाल उड़ीसा के निवासी थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article