Fodder Scam Case: लालू यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, लालू यादव की जमानत को CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

Fodder Scam Case: लालू यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, लालू यादव की जमानत को CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

दिल्ली। चारा घोटाला में लालू यादव को मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट सीबीआई की याचिका पर सुनवाई को तैयार है। इस मामले में 25 अगस्त को सुनवाई होगी। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।  CBI के मुताबिक लालू प्रसाद को 5 मामले में अलग-अलग सजा हुई है। 15 फरवरी 2022 को CBI कोर्ट ने चारा घोटाले के पांचवें केस में लालू यादव को दोषी करार दिया है। यह डोरंडा ट्रेजरी से जुड़ा है। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध तरीके से 139.35 करोड़ रुपए निकालने का आरोप है।

मेडिकल ग्राउंड पर लालू यादव को मिली थी जमानत

लालू यादव को जिन पांच मामलों में सजा हुई है उनमे कई में आधी सजा हो जाने की बात कही गई है। इसी आधार में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। बाद में लालू यादव अपना उपचार कराने के लिए सिंगापुर गए थे। मेडिकल ग्राउंड पर लालू यादव को जमानत मिलने का भी सीबीआई ने विरोध किया था। हालांकि सिंगापुर से उपचार कराकर लौटने के बाद लालू यादव पर शिकंजा कसने के लिए फिर से सीबीआई ने इसी वर्ष मार्च में याचिका दायर की थी।

लालू यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं

सीबीआई अदालत ने लालू यादव को पिछले साल 15 फरवरी को इस मामले में दोषी करार दिया था। 21 फरवरी को उन्हें पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी और 60 लाख रुपये जुर्माना लगाया था। बाद में लालू यादव के जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद पहले उन्होंने अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराया। वहीं हालिया समय में लालू की राजनीतिक गतिविधियाँ फिर से बढ़ गई हैं। वे  विपक्षी दलों के इंडिया को मजबूत करने में लगे हैं। पटना और बेंगलुरु की बैठक में भी लालू यादव बढ़चढ़कर हिस्सा लिए थे। ऐसे में लालू की बढ़ी राजनीतिक सक्रियता के बीच अब लालू यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं।

क्या है पूरा मामला 

बिहार (झारखंड अलग होने के पूर्व) में वर्ष 1990 में मुख्यमंत्री बनने के बाद लालू यादव पर राज्य के अलग अलग जिलों के कोषागार से अवैध निकासी करने के आरोप लगा था। इस कारण वर्ष 1996 में उन्हें मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छोडनी पड़ी। लालू की जगह उनकी पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनी और पहली बार लालू को इस मामले में 30  जुलाई 1997 को जेल जाना पड़ा। वहीं लालू को इस मामले में पांच अलग अलग केसों में सजा हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:

Top Schools in Gwalior: ये है ग्वालियर के टॉप फाइव स्कूल, यहां देखें तस्वीरें

Health Care Tips: इसलिए भरपूर नींद लेना है जरुरी, जानिए ये 7 कारण

Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, वृश्चिक और मीन राशि वालों आज दिन बहुत शुभ है, जानिए अपना आज का राशिफल

Aaj ka Panchang: शुक्रवार को क्या कहता है आज का पंचांग, पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article