/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ertytuyi.jpg)
Lalu Yadav: जहां बीते सोमवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी के किडनी का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट सिंगापुर के एक अस्पताल में हुआ है। जिसके बाद से ही उनके समर्थक, प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य का कामना कर रहे है।
किडनी ट्रांसप्लांट सफल होंने के बाद मंगलवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर लालू यादव ने खुद कहा है कि अब वो अच्छा महसूस कर रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू यादव का यह पहला वीडियो है जिसमें वो बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वह वीडियो में कह रहे है, 'आप सब लोगों ने दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं हम, अच्छा फील कर रहे हैं।'
बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। जहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी अपने पापा को डोनेट कर दी। फिलहाल दोनों आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में है। बता दें कि 74 वर्षीय लालू पिछले कुछ समय से गंभीर किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे। डॉक्टरों के मुताबिक उनका किडनी महज 25 फीसदी ही काम कर रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us