/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ननननमम.jpg)
Lalu Yadav: जहां पिछले काफी समय से किडनी से जुड़ी समस्या झेल रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का अब सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है। उन्हें ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया है गौरतलब है कि बेटी रोहिणी आचार्या ने अपनी एक किडनी अपने पिता लालू यादव को डोनेट करने का फैसला लिया था। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि पापा की सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन हुआ है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, "मेरे पिता के किडनी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।"
बचा दें कि नवंबर में जानकारी निकल कर सामने आई थी कि लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपनी किडनी देगी।। जिसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सूचित किया था कि उनकी बहन रोहिणी की किडनी सबसे अच्छी मैच पाई गई थी और परिवार ने निर्णय लिया। वहीं बता दें कि लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य की शादी पेशे से इंजीनियर राव समरेश सिंह से हुई है और वह सिंगापुर में रहती हैं। दंपति के दो बेटे और एक बेटी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/33333333333332.jpg)
बता दें कि 74 वर्षीय लालू पिछले कुछ समय से गंभीर किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे। डॉक्टरों के मुताबिक उनका किडनी महज 25 फीसदी ही काम कर रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us