Lalu Yadav Health: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से इलाज करा वापस देश लौट आए है। वे देर रात दिल्ली पहुंचे। गौरतलब है कि 25 अक्टूबर तक लालू को सिंगापुर में इलाज कराने की अनुमति मिली थी। जहां वह बेटी रोहिणी के घर पर ठहरे थे। वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद वो दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के यहां रूके। बताया जा रहा है कि अब उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की किडनी 75 प्रतिशत तक कह काम कर रही है। जिसका इलाज उनका एम्स में चल रहा था। डॉक्टरों की सलाह पर वो सिंगापुर इलाज के लिए गए थे। जिसके लिए कोर्ट ने सशर्त एक निश्चित समय के लिए उन्हें सिंगापुर जाने की अनुमति दी थी।
फिर से जा सकते है सिंगापुर
बता दें कि प्रारंभिक इलाज करवाने के बाद लालू वापस देश लौटे है। ऐसे में माना जा रहा है कि लालू प्रसाद के इलाज का प्राथमिक जांच के बाद एक बार फिर से पूरे लंबे इलाज के लिए वो सिंगापुर जा सकते है।