बदमाश ने जारी किया वीडियो, कहा-शहर में जुआ खिलवा रहेे लोगों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

Lallu Rais bhopal राजधानी में सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में Lallu Rais bhopal बदमाश लल्लू रईश ने DIG भोपाल और गृहमन्त्री नाम लेते हुए कह र​हा है कि भोपाल में फिर जुआ शुरू हो गया है।

बदमाश ने जारी किया वीडियो, कहा-शहर में जुआ खिलवा रहेे लोगों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

भोपाल। राजधानी में सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में Lallu Rais bhopal बदमाश लल्लू रईश ने DIG भोपाल और गृहमन्त्री नाम लेते हुए कह र​हा है कि भोपाल में फिर जुआ शुरू हो गया है। जाने-माने जुआरी आसिफ कौआ और जावेद लूट कभी छावनी, कभी जंहागीराबाद तो कभी चिरायु बैरागढ़ में जुआ खिलवा रहे है। दिन में जावेद लूट और रात में 2 बजे से सुबह 6 बजे तक आशिफ कौआ जुआ खिलवाता है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Video-2021-11-26-at-5.51.33-PM.mp4"][/video]

बदमाश लल्लू रईश ने सम्बंधित थानों की पुलिस पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस को सूचना दो तो कई तरह के सवाल करती है। बदमाश लल्लू रईश का दावा है यदि ये सूचना झूठी निकले तो मुझ पर कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article