Lalbaugcha Raja : श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर ! अब भारत में कहीं से भी ऑर्डर करने पर मिलेगा ऑनलाइन प्रसाद, जानें कैसे ले सकेगे लाभ

भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है इसे लेकर ही एक खास खबर भक्तों के लिए सामने आई है जहां पर अब डिजिटल तरीके से ऑनलाइन प्रसाद भक्तों को मिल सकेगा।

Lalbaugcha Raja : श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर ! अब भारत में कहीं से भी ऑर्डर करने पर मिलेगा ऑनलाइन प्रसाद, जानें कैसे ले सकेगे लाभ

मुंबई । Lalbaugcha Raja  महाराष्ट्र की राजधानी के सबसे फेमस लालबागचा राजा के गणपति बप्पा जहां पर विराजमान आज हो रहे है वहीं पर उनके भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है इसे लेकर ही एक खास खबर भक्तों के लिए सामने आई है जहां पर अब डिजिटल तरीके से ऑनलाइन प्रसाद भक्तों को मिल सकेगा। भारत के किसी भी कोने में रहने वाले भक्त ऑनलाइन ऑर्डर कर प्रसाद का लाभ पा सकते है। 

जानें क्या सुविधा की शुरू

आपको बताते चलें कि, श्रद्धालुओं के लिए इस सुविधा के लिए डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अब लालबागचा राजा के आयोजकों के साथ करार किया है। वे पेटीएम ऐप का उपयोग करके लालबागचा राजा को दान कर सकते हैं। कंपनी अपने ऐप पर बप्पा के लाइव दर्शन का प्रसारण करने वाला एकमात्र प्लेटफॉर्म भी होगा। वहीं पर कंपनी ने जानकारी में यह भी बताया कि, सूखे मेवे का प्रसाद देश में कहीं से भी मंगवाया जा सकता है और 2-5 दिनों के भीतर इसकी डिलीवरी हो जाएगी। प्रसाद को दो पैक आकारों में ऑर्डर किया जा सकता है - 250 ग्राम ₹400 में। ऑर्डर देने के लिए पेटीएम ऐप खोलें और होम पेज पर गणेश उत्सव आइकन पर क्लिक करें। कंपनी ने पंडाल में आने वाले नए यूजर्स के लिए आकर्षक ऑफर्स लॉन्च किए हैं।

publive-image

क्यूआर कोड से कर सकेंगे दान

आपको बताते चलें कि, कोरोना के दो साल बाद इस साल लालबागचा राजा के दर्शन भक्तों के लिए खुल गए है। जहां पर आप इस सुविधा का लाभ पाने के लिए नए उपयोगकर्ता प्रसाद के लड्डू के साथ समान राशि का कैशबैक प्राप्त करने के लिए लालबागचा राजा पंडाल के अंदर एक क्यूआर कोड स्कैन करके ₹51 दान कर सकते हैं। वहीं पर नए यूजर्स के लिए जो पंडाल नहीं जा सकते, वे ऑनलाइन प्रसाद ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें ₹51 कैशबैक भी मिलेगा। वहीं पर भक्तों को एक अन्य सुविधा सबसे बड़े डोनर को एक विशेष वीआईपी दर्शन के लिए 'युगल एंट्री' पास भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article