Lal Bahadur Shastri: उपराष्ट्रपति नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके अनुकरणीय नेतृत्व से देश का सर्वांगीण विकास हुआ है। शास्त्री जून 1964 और जनवरी 1966 के बीच प्रधानमंत्री थे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। ‘जय जवान, जय किसान’ का उनका नारा, देश की सुरक्षा और समृद्धि का मंत्र है। उनके अनुकरणीय नेतृत्व ने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त किया।” नायडू ने कहा कि शास्त्री को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि उनके आदर्शों को अंगीकार करना होगा।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। "जय जवान, जय किसान" का उनका नारा, देश की सुरक्षा और समृद्धि का मंत्र है। उनके आदर्शों और आचरण का अनुसरण करना ही, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/ePgKMA31g4
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 11, 2022