हाइलाइट्स
-
12 साल बाद ओलंपिक बैडमिंटन में भारत के हाथ खाली
-
ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हारे लक्ष्य सेन
-
लक्ष्य को मलेशिया के ली जी जिया ने हराया
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स के मैच में लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के ली जी जिया ने 13-21, 21-16, 21-11 से हराया। लक्ष्य पहला गेम जीते थे, लेकिन लगातार 2 गेम हार गए।
12 साल बाद भारत के हाथ खाली
12 साल बाद ऐसा हुआ है जब ओलंपिक में बैडमिंटन में भारत को कोई मेडल नहीं मिला। साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने लगातार 3 ओलंपिक में देश को मेडल दिलाए थे। सिंधु ने 2020 में ब्रॉन्ज और 2016 में सिल्वर जीता था। साइना नेहवाल ने 2012 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
पहला गेम जीते थे लक्ष्य, अगले दोनों हारे
कांस्य पदक के मैच में लक्ष्य ने अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने पहला गेम 21-13 से जीता था। दूसरे गेम में उन्होंने एक समय पर 8-2 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद मलेशिया के ली जी जिया ने शानदार वापसी की। दूसरा गेम 21-16 से जीत लिया। वहीं तीसरे गेम में भी वे हावी रहे और 21-11 से जीत हासिल की।
लक्ष्य की गलतियां
लक्ष्य सेन ने इस मुकाबले में कई अनफोर्स्ड एरर किए। उन्होंने मलेशिया के खिलाड़ी को स्मैश लगाने के आसान मौके दिए। इस वजह से वे ओलंपिक के इतिहास में अपना नाम दर्ज करने से चूक गए। सेमीफाइनल में लक्ष्य को विक्टर एक्सेलसन ने हराया था। इससे पहले लक्ष्य ने लगातार 5 मैच जीते थे।
इससे पहले लक्ष्य ने जीते थे 5 मुकाबले
युवा शटलर लक्ष्य सेन ने ग्रुप स्टेज में अपने पहले मैच में गुआतेमाला के केविन कोरडोन को 21-8, 22-20 से शिकस्त दी थी। इस मुकाबले का नतीजा डिलीट कर दिया गया और मैच को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद लक्ष्य ने बेल्जियम के जुलियेन करागी को 21-19, 21-14 से हराया था। ग्रुप स्टेज से निकलकर राउंड ऑफ 16 में पहुंचने के लिए लक्ष्य ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को मात दी थी। लक्ष्य ने क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराया था।
ये खबर भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी पर लगा बैन, जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे
मेन्स सिगंल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय लक्ष्य
राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य सेन का सामना हमवतन एचएस प्रणय से हुआ था। उन्होंने प्रणय को 21-12, 21-6 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का सामना चीनी ताइपे के चू टिन चेन से हुआ था। इस मैच में लक्ष्य को कड़ी टक्कर मिली और पहली बार लक्ष्य का कोई मैच तीसरे गेम में पहुंचा। पहला गेम चू टिन ने 21-19 से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा लक्ष्य ने दूसरा गेम 21-15 और तीसरा गेम 21-12 से अपने नाम किया था। लक्ष्य इस जीत के साथ मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।