Lakshman Singh On Jitu Patwari: लोकसभा चुनाव में एमपी में कांग्रेस 29 की 29 सीटों पर हार गई. जिसके बाद कांग्रेस नेता ही पार्टी पर सवाल उठा रहे है. इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भाई ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है. दिग्गविजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने जीतू पटवारी को यहां तक कह दिया कि कब तक दूसरों से मार्ग दर्शन लेते रहोगे.
अजय सिंह ने भी उठाए थे सवाल
एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि आलाकमान को जीतू पटवारी के कार्यकाल की समीक्षा करनी चाहिए. उन्हें हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी जीतू पटवारी पर सवाल उठाए हैं.
जीतू की पोस्ट पर दिया रिप्लाई
आज दिल्ली में आयोजित @INCIndia कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित हुआ।
बैठक में श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जननायक श्री राहुल गांधी जी व कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त… pic.twitter.com/b3hmODwwnB
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 8, 2024
शनिवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ‘X’ पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक की तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि आज दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित हुआ. बैठक में श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जननायक श्री राहुल गांधी जी व कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
इसी पोस्ट पर लक्ष्य सिंह ने रिप्लाई दिया
तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या "मार्ग दर्शन"ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं,वो तुम्हे क्या मार्ग दर्शन देंगे?
— lakshman singh (@laxmanragho) June 8, 2024
पोस्ट पर जवाब देते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा कि ”तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या “मार्ग दर्शन”ही लेते रहोगे.जिनको अपने मार्ग का पता नहीं, वो तुम्हें क्या मार्ग दर्शन देंगे?’ तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या “मार्ग दर्शन”ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं,वो तुम्हे क्या मार्ग दर्शन देंगे?
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ: इन विदेशी मेहमानों को बुलावा, इस बार के शपथ समारोह में ये होगा खास
बता दें कि लोकसभा चुनाव में एमपी से एक भी सीट न मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है. खुद कांग्रेस नेता ही लगातार हमला बोल रहे है.