उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। मृतक रामचंद्र के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप हैं, परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। जमकर बवाल हुआ और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाने की कोशिश की तो परिजनों से नोकझोंक हो गई। इस दौरान वहां मौजूद CO ने उन्हें हड़का दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है..