LakhimPur Kheri Voilence: सिद्धू ने प्रियंका को हिरासत में रखने पर उप्र पुलिस पर साधा निशाना, बोले- मानवाधिकारों को पहुंचा रहे हैं ठेस

LakhimPur Kheri Voilence: सिद्धू ने प्रियंका को हिरासत में रखने पर उप्र पुलिस पर साधा निशाना, बोले- मानवाधिकारों को पहुंचा रहे हैं ठेस LakhimPur Kheri Voilence: Sidhu targets UP Police for keeping Priyanka in custody, says - Human rights are being hurt

LakhimPur Kheri Voilence: सिद्धू ने प्रियंका को हिरासत में रखने पर उप्र पुलिस पर साधा निशाना, बोले- मानवाधिकारों को पहुंचा रहे हैं ठेस

चंडीगढ़। कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लेने पर उत्तर प्रदेश पुलिस पर बुधवार को हमला बोला और पुलिस पर संविधान की भावनाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। सिद्धू ने पिछले दिनों पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उसे पार्टी ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

सिद्धू ने मंगलवार को भी चेतावनी दी थी कि यदि उनकी पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को बुधवार तक नहीं छोड़ा गया और किसानों की हत्या के सिलसिले में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो कांग्रेस की पंजाब इकाई उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के लिए कूच करेगी।

सिद्धू ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘ 54 घंटे हो चुके हैं.....प्रियंका गांधी जी को अदालत के समक्ष पेश नहीं किया गया... गैरकानूनी तरीके से 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखना मौलिक अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है। भाजपा और उत्तर प्रदेश पुलिस ... आप संविधान की भावना का हनन कर रहे हैं, हमारे बुनियादी मानवाधिकारों को ठेस पहुंचा रहे हैं।’’

गौरतलब है कि पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के मामले में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

वाद्रा सोमवार तड़के पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा तथा कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कुछ नेताओं के साथ मृतक किसानों के परिजन से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जा रही थीं, लेकिन उन्हें रास्ते में सीतापुर जिले में हिरासत में ले लिया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article