Lakhimpur Kheri Violence: अन्नदाता आज मनाएंगे 'शहीद किसान दिवस', लखीमपुर हिंसा मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि

Lakhimpur Kheri Violence: अन्नदाता आज मनाएंगे 'शहीद किसान दिवस', लखीमपुर हिंसा मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि Lakhimpur Kheri Violence: Annadata will celebrate 'Martyr Kisan Diwas' today, Lakhimpur violence will pay tribute to the dead

Lakhimpur Kheri Violence: अन्नदाता आज मनाएंगे 'शहीद किसान दिवस', लखीमपुर हिंसा मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि

लखीमपुर खीरी। केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान हाल में लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज यानी मंगलवार को ‘शहीद किसान दिवस’ मनाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। 40 से अधिक कृषक संगठनों के संघ संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने देश भर के किसान संगठनों और प्रगतिशील समूहों से अपील की कि देश भर में प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर यह दिवस मनाएं और इसके बाद शाम में मोमबत्ती जलाएं।

बयान में कहा गया, ‘‘12 अक्टूबर (कल) को एसकेएम के आह्वान पर शहीद किसान दिवस मनाया जाएगा। लखीमपुर खीरी नरसंहार के शहीदों का ‘अंतिम अरदास’ कल तिकुनिया के साहेबजादा इंटर कॉलेज में होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं और श्रद्धांजलि सभा में हजारों किसानों के शामिल होने की उम्मीद है।’’ एसकेएम ने लोगों से अपील की कि मंगलवार शाम आठ बजे अपने घरों के बाहर पांच मोमबत्तियां जलाएं। संगठन ने भाजपा सांसद अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आश्चर्य जताया जिनके वाहन ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कथित तौर पर रौंदा था।

इसने कहा, ‘‘यह मोदी सरकार के लिए शर्मनाक है कि अजय मिश्रा टेनी को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है। काफिले में शामिल उनके वाहन से निर्दोष लोगों की हत्या की थी।’’ संगठन ने कहा कि किसान 15 अक्टूबर को दशहरे के दिन भाजपा नेताओं के पुतले जलाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article