Lakhimpur Kheri Bus Accident: लखीमपुर में बड़ा हादसा, आमने सामने बस लड़ी,एक महिला की मौत, 35 घायल, 23 की हालत गंभीर

Lakhimpur Kheri Bus Accident: इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल है और 23 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bihar Govt Formation LIVE:  नीतीश कुमार  कल 11:30 लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक

Lakhimpur Kheri Bus Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दो बस हादसे का शिकार हो गईं। यहां दो बसों की आमने सामने टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक नेपाली महिला की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल है और 23 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

Two buses collided head-on on Ranjit Nagar bridge in Lakhimpur Kheri a Nepali woman dided and 35 injured

जानकारी के मुताबिक, हादसा लखीमपुर खीरी स्थित ईसानगर थाना क्षेत्र के रंजीत नगर पुल हुआ है। बस शिमला जा रही थी और दूसरी और से आ रही बस ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें दोनों बसों में सवार यात्रियों को छति पहुंची है। इसमे एक नेपाल की महिली भी सवार थी जिसके टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई। बस की टक्कर के वहां पहुंचे स्थानीयों हादसे की सूचना पुलिस को दे दी तो ईसानगर और खमरिया पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी खमरिया और धौरहरा भेजा गया है।

Two buses collided head-on on Ranjit Nagar bridge in Lakhimpur Kheri a Nepali woman dided and 35 injured

पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि घटना रात करीब 7:45 की है। एक बहराइच की ओर से आ रही थी और दूसरी बहराइच की ओर जा रही थी। दोनों बसों की रफ्तार तेज थी बीच में पुल पड़ गया और दोनों बसों के चालक अपनी बस का नियंत्रण नहीं रख पाए और एक दूसरे में जा भिड़े।

UP Home Guard Recruitment: UP होमगार्ड में 41,424 पदों पर निकली बंपर भर्ती, महिलाओं को मिलेगा 20% आरक्षण, देखें डीटेल

युवा उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर आया है। UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 41,424 होमगार्ड स्वयंसेवक (UP Home Guard Recruitment ) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article