Ladli Laxmi Utsav: मेडिकल कॉलेज की तरह इंजीनियरिंग, लॉ कॉलेज, IIT की फीस भी भरेगी राज्य सरकार

MP Ladli Lakshmi Utsav: लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान सीएम ने सीएम हाउस में एक बड़ा ऐलान करते हुए घोषणा की कि​ मेडिकल कॉलेज की तरह ही अब इंजीनियरिंग कॉलेज, कैट के माध्यम से लॉ कॉलेज और आईआईटी में एडमिशन की फीस अब राज्य सरकार भरेगी। इतना ही नहीं उन्होंने घोषणा की कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी।

Ladli Laxmi Utsav: मेडिकल कॉलेज की तरह इंजीनियरिंग, लॉ कॉलेज, IIT की फीस भी भरेगी राज्य सरकार

भोपाल। MP Ladli Lakshmi Utsav: लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान सीएम ने सीएम हाउस में एक बड़ा ऐलान करते हुए घोषणा की कि​ लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब मेडिकल कॉलेज की तरह ही अब इंजीनियरिंग कॉलेज, कैट के माध्यम से लॉ कॉलेज और आईआईटी में एडमिशन की फीस अब राज्य सरकार भरेगी। इतना ही नहीं उन्होंने घोषणा की कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी। सीएम ने कहा कि आज लाड़ली लक्ष्मी योजना 16 साल की हो गई है।

publive-image

आज भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। Ladli Laxmi Utsav: इसकी शुरूआत सीएम हाउस में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में पौधारोपण के साथ हुई है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम लाइव हैं। वीसी के माध्यम से संबोधन कर रहे हैं। खण्डवा, बैतूल और विदिशा में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर MP News कन्याओं के विवाह के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज प्रदेश में विवाह सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के कई जिलों में इस योजना के तहत जोड़ों का विवाह होगा। भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव भी मनेगा। जिसमें शिवराज CM Shivraj वीसी के माध्यम से शामिल होंगे।


सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम ने क्या कहा —

  • मैं वर-वधू को हृदय से शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देता हूँ। आप सभी हमेशा सुखी रहें, आपका मंगल हो, आपका कल्याण हो।
  • प्रदेश में बेटी की शादी गरीब माता-पिता के लिए बोझ नहीं है, मामा मुख्यमंत्री है, बेटियों की शादी धूमधाम से होगी।
  • मुझे बहुत प्रसन्‍नता है आज मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के अंतर्गत 156 वि‍वाह गंजबासौदा में सम्‍पन्‍न हो रहे हैं। मैं दांपत्य सूत्र में बंध रहे सभी वर-वधू को हृदय से शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देता हूँ।
  • बैतूल जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित विवाह समारोह में उपस्थित सभी वर-वधुओं को हार्दिक बधाई और इस आयोजन में जुटे सभी जनप्रतिनिधियों एवं साथियों का हृदय से अभिनन्दन करता हूँ।

publive-image

लाड़ली लक्ष्मी को लेकर सीएम का संबोधन —

  • लाड़ली लक्ष्‍मी सिर्फ योजना नहीं, बल्कि बेटियों की जिंदगी बदलने का महाअभियान है।
  • हमारे प्रदेश में बेटियां लाड़ली हैं, लक्ष्मी हैं, इनके जीवन का हर दिन उत्सव हो, खुशियों से भरा हो, सफलता के पथ पर आगे बढ़ती रहें, यही शुभेच्छा।
  • आइये, बेटियों की खुशी में शामिल होते हैं, लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाते हैं।

कहां कितने विवाह — MP Ladli Lakshmi  Utsav: 

आपको बता दें आज मध्यप्रदेश MP के तीन जिलों में 3 हजार से ज्यादा जोड़ों के विवाह होंगे। जिसमें खंडवा (Khandwa) में 937, बैतूल (Betul) में 2135 कन्याओं, विदिशा (Vidish) में 156 कन्याओं का विवाह होगा। इसी तहत ये सम्मेलन होगा। जिसमें सीएम शिवराज MP News वीसी के माध्यम से शामिल होंगे। आपको बता दें सीएम शिवराज की इस योजना से अभी तक हजारों कन्याओं के जीवन में खुशियां आई हैं। इसे लेकर पहले की अपेक्षा अब राशि भी बढ़ा दी गई है।

भोपाल में दो दिन पहले भी हुए थे विवाह — MP Ladli Lakshmi  Utsav: 

आपको बता दें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ही रविवार को सामूहिक विवाह समारोह (Samuhik Vivah Samaroh) का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर 415 जोड़ों का विवाह हुआ। इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शामिल होकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत भैरूंदा तहसील के ग्राम पिपलानी में यह सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था।

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनेगा — MP Ladli Lakshmi Utsav: 

आज राजधानी भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव भी मनेगा। ये कार्यक्रम सीएम हाउस में आयेाजित किया जाएगा। जिसमें CM शिवराज लाड़ली लक्ष्मियों से संवाद करेंगे। आपको बता दें 12 बजे शुभारंभ करेंगे। इसमें फ्रेंडली पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा। आपको बता दें ये उत्सव पंचायत स्तर पर मनाया जाएगा।

सीएम का भाषण — Ladli Laxmi Utsav:

  • आज इस कार्यक्रम में मेरी खुशी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना आज 16 साल की हो गई है। 16 साल पहले मैंने ये योजना बनाई थी।
  • बेटा और बेटी में ये समाज भेद करता था। बेटे को चाहने वाले परिवार भी निकले। बेटा—बेटी में भेद नहीं करना चाहिए। मां की कोख से बेटा पैदा हो या बेटी सभी को बराबर मानना चाहिए।
  • बेटे की चाहत में बेटे ज्यादा पैदा होने लगे। 1 हजार बेटों पर 911 बेटियां होती थीं। हमारे देश में बेटियों को देवी मानते हैं। विज्ञान ने प्रगृति की तो कोख में बेटा है या बेटी इसकी जांच होने लगी। जिसके बाद कोख में ही बेटी को मारा जाने लगा। जो गलत है।
  • हम भी गांव में पैदा हुए हैं। मेरे घर में मुझसे कम बहन को प्यार किया जाता था। मुझे भेद पसंद नहीं। मैंने सोचा कि वो दिन कब आएगा जब ये भेद समाप्त हो। तो स्वत: मुंह से निकला कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे।
  • आज मैं 44 लाख 85 हजार माता—पिताओं का प्रणाम करता हूं। बेटी और बेटा में भेद क्यों है।
  • उन्होंने कहा कि बेटियों का दिल पवित्र होता है।
  • बेटी है तो कल है।

ऐसे हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत —
सीएम बनने पर मेरा पहला उद्देश्य था बेटी को बोझ नहीं होने देंगे। बेटी का विवाह कौन करेगा। तभी मेरा माथा ठनका। तभी से मेरे मन में एक विचार आया कि यदि बेटी को पैदा होते ही लखपति बना दें तो बेटी समाज पर बोझ नहीं रहेगी। इसके बाद मैंने अधिकारियों से कहा इस पर योजना बनाने को कहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article