MP से "माँ तुझे प्रणाम योजना" के तहत अनुभव यात्रा पर निकलीं लाड़ली लक्ष्मी

"माँ तुझे प्रणाम योजना" के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं को भोपाल से अनुभव यात्रा पर बाघा-हुसैनी वाला बॉर्डर पर भेजा।

MP से

भोपाल। "माँ तुझे प्रणाम योजना" के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं को अनुभव यात्रा पर हरी झंडी दिखाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान रवाना किया। इससे पहले रवींद्र भवन, भोपाल में 'माँ तुझे प्रणाम योजना' के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

MP की 120 लाडली लक्ष्मी बेटियां इस अनुभव यात्रा पर ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के तहत बाघा-हुसैनी वाला बॉर्डर देखेंगीं। बच्चियों की बस के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरी दिखाते हुए रवान किया। यह बच्चियां गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से रवाना होंगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों की जिंदगी बदली

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रवींद्र भवन परिसर से "मां तुझे प्रणाम योजना" के तहत लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं को अनुभव यात्रा पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

सीएम ने कहा कि सचमुच में मेरा सबसे सुंदर और खूबसूरत पल वही होता है, जब मैं अपनी लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के साथ होता हूं। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों की जिंदगी बदली है और बेटियों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को भी बदल कर रख दिया है।

बेटियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं

इस मौके पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में "मां तुझे प्रणाम योजना" के लिए चयनित प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं बसों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह महात्वकांक्षी योजना युवाओं में देश भक्ति की भावना और राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव प्रबल करने में मील का पत्थर साबित हो रही है। बेटियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- 

MS Dhoni Surgery: आज कोकिलाबेन अस्पताल में होगी धोनी की सर्जरी, IPLके पहले मैच में हो गए थे चोटिल

India Kiran George: दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, जाने पूरी खबर

Elon Musk Richest Man: अरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के अमीर शख्स बने मस्क, जानें कितनी हो गई नेट वर्थ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article