Ladli Behna Yojana: मार्च से नहीं बल्कि इस महीने से मिलेंगे महिलाओं को 1000 रूपये

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नोटों की बारिश हो वाली है। जी हां मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए नोटों की बारिश होने जा रही है। शिवराज सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर दिया है और इस योजना का अब प्रचार प्रसार जोरो से किया जाने लगा है। अब प्रदेश सरकार द्वारा मंचों और सभाओं में बोला जा रहा है कि 23 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल सकेगा। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि अब घरों में सास बहू के झगड़े नहीं होंगे, सास अपनी बहू को रोटी में घी लगाकर खिलाएगी, तो वही बहू अपनी सास के पैर दबाएगी। क्योंकि आर्थिक तंगी से जूझ रही सास और बहू के खाते मेंं एक हजार रूपये महिना आएगा। यह बात खुद सीएम शिवराज अपनी सभाओं में कह रहे है।
कब से खाते में आएंगे पैसे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक पांच मार्च से लाडली बहना योजना को प्रदेश में शुरू कर दी जाएगी। जबकि महिलाओं के खाते में पैसे जून माह से आने शुरू हो जाएंगे। लाडली बहना योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ 23 साल से 60 साल तक की महिलाओं को मिलेगा, लेकिन इस योजना के लिए महिलाओं की सालाना आया ढाई लाख रुपये से कम होना चाहिए। साथ ही पांच एकड़ से कम जमीन होना अनिवार्य है।
सरकार ने बढ़ाई पेंशन
लाडली बहना योजना के अलावा प्रदेश सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं की पेंशन को भी बढ़ा दिया है। सरकार ने महिलाओं की पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रूपये कर दिया है। यह राशि सरकार द्वारा सीधे खाते में डाली जाएगी।