Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, आचार संहिता में लाड़ली बहना सहित तमाम योजना नहीं होगी बंद

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

MP Elections 2023: चुनाव आयोग ने जारी की MP वोटरों की फाइनल सूची, जानें कितने नए मतदाता करेंगे मतदान

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। वहीं, कोई नया सरकारी काम/योजना भी अब प्रारंभ नहीं होगी। भले ही वह स्वीकृत ही क्यों न हो गया हो। पहले से चल रही लाड़ली बहना सहित तमाम योजनाएं जारी रहेंगी। नए लाभार्थी अब नहीं बनाए जा सकेंगे।

निर्वाचन आयोग के नए निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने जो नए निर्देश दिए हैं, उसके अनुसार कोई भी मंत्री अपने सरकारी काम के साथ-साथ चुनावी दौरा नहीं कर सकेंगे। चुनाव कार्य के दौरान सरकारी मशीनरी का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा। राजकीय विमान या वाहन का उपयोग केवल सरकारी कार्य के लिए होगा।

24 घंटे चलेंगे कंट्रोल रूम

शिकायतों के निराकरण के लिए राज्य और जिला स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम प्रारंभ हो गए हैं। सी विजिल एप पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी शिकायत कर सकता है। 100 मिनट में कार्रवाई कर सूचना भी दी जाएगी।

राज्‍य के खर्च पर अब कोई विज्ञापन नहीं

राज्य के खर्च पर अब कोई विज्ञापन नहीं दिया जाएगा। मंत्री सड़क बनाने या पानी पहुंचाने का वादा नहीं करेंगे। किसी को नियुक्ति नहीं दी जाएगी। मतदाता को प्रभावित करने वाला कोई भी काम अब नहीं हो सकेगा।

लाड़ली बहना सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाएं जारी रहेंगी या नहीं से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पूर्व से चल रही योजनाएं जारी रहती हैं।

आनलाइन दी जाएगी अनुमति

किसी भी शासकीय या सार्वजनिक स्थान पर किसी का एकाधिकार नहीं होगा। आनलाइन अनुमतियां दी जाएंगी। शासकीय वेबसाइट से राजनीतिक व्यक्तियों के फोटो या संदेश हटाए जाएंगे। शासकीय संपत्ति पर लगे होर्डिंग्स या पोस्टर 24 घंटे, सार्वजनिक संपत्ति पर 48 घंटे और निजी संपत्ति पर लगे होर्डिंग्स 72 घंटे में हटाए जाएंगे। लाउडस्पीकर रात दस से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

Delhi Weather Update: बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार, जानें मौसम का हाल

MP Indore News: आज से इंदौर में होने वाली जया किशोरी की कथा कैंसिल, ये मंत्री करवाने वाले थे कथा, BJP पर लगाया आरोप

Ujjain Mahakal News: आचार संहिता लागू होते ही महाकाल में खत्म हुआ नेताओं का कोटा, दर्शनार्थियों को मिलेगी सुविधा

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस इस दिन जारी कर सकती है पहली लिस्ट, राहुल गांधी का शहडोल दौरा आज

Ladli Behna Yojana, Code of Conduct in mp, MP BJP, MP News, MP Elections 2023, Madhya Pradesh Chunav 2023, MP Chunav 2023,  लाडली बहना योजना, एमपी में आचार संहिता, एमपी बीजेपी, एमपी समाचार, एमपी चुनाव 2023, मध्य प्रदेश चुनाव 2023, एमपी चुनाव 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article